Rest Of India Irani Cup 2024 Squad
ईशान किशन की हुई वापसी, रेस्ट ऑफ इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, धोनी के चहेते को मिली कप्तानी!

ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चूका है. इस कप में मुंबई (Mumbai Cricket Team) और रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) की टीमें हिस्सा लेंगी. मुंबई की टीम की कमान जहां अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है, वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है. अजिंक्य रहाणे के अलावा टीम की उप कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के हाथो में सौंपी गई है.

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए Irani Cup 2024 खेलेंगे ये खिलाड़ी

रेस्ट ऑफ इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए खेल रहे 2 खिलाड़ी भी शामिल हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है, जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं, वहीं यश दयाल भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

बीसीसीआई ने पहले ही कहा है कि अगर इन खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नही मिली तो उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा, गौरतलब है कि ईरानी कप 2024 का आयोजन 1 अक्टूबर से होगा, जबकि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के के बीच खेला जायेगा. ध्रुव जुरेल के अलावा ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है.

Irani Cup 2024: क्या है ईरानी कप और किन टीमों के बीच होता है मुकाबला?

ईरानी कप (Irani Cup 2024) भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है जो रणजी ट्रॉफी चैंपियन और दूसरी टीमों के बेस्ट खिलाड़ियों से बनी टीम के बीच खेली जाती है, जिसे रेस्ट ऑफ इंडिया कहा जाता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन सबसे पहली बार 1959-60 में किया गया था. बात करें मुंबई की तो ईरानी कप पर हमेशा से ही मुंबई का ही दबदबा रहा है.

मुंबई ने 14 बार इस टूर्नामेंट को जीता है. हालांकि पिछले 25 सालों से मुंबई इस टूर्नामेंट में जीत हासिल नही कर सकी है, ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस बार मुंबई की टीम पिछले 25 सालों का सूखा खत्म कर पाती है या नहीं.

ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर

ALSO READ:बड़ी खबर: सरफराज खान को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता, लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की हुई वापसी