Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL ऑक्शन में कभी न बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किया गया शामिल, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

IPL ऑक्शन में कभी न बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किया गया शामिल, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
IPL ऑक्शन में कभी न बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किया गया शामिल, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

South Africa ; जिंबॉब्वे और न्यूजीलैंड के साथ हो रही ट्राई सीरीज के तुरंत बाद ही South Africa की टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। हालांकि इस दौर की शुरुआत 10 अगस्त से हो जाएगी। जहां पर दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी। जाएगी।  South Africa की टीम का ऐलान हो चुका है। जहां पर T20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान निकलकर सामने आए हैं तो वहीं South Africa की टीम में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं । हालांकि इस बीच हैरानी की बात यह है की सीरीज में आईपीएल में कभी ना बिकने वाले यानी कि अनसोल्ड रहे तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

नकाबा पीटर

इस कड़ी में पहला नाम South Africa टीम में शामिल हुए 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज नकाबा पीटर का आता है। दरअसल पीटर का T20 अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला मुकाबला होने वाला है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में मौका दिया गया है बता दे नकाबा को आईपीएल में अब तक किसी भी टीम में नहीं खरीदा है और ना ही रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को बुलाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी साउथ अफ्रीका की टीम ने इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका दिया है।

जॉर्ज लिंडे

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है बाए हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे का बाए हाथ की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर लिंडे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और उनके पास काफी अनुभव थी मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी ने आईपीएल में कभी भी नहीं चुना गया है और ना ही किसी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को चुनने में कभी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि लिंडे ने अपने देश के लिए अभी तक 20 T20 मुकाबले में 215 रन बनाए हैं। 23 विकेट भी हासिल किए हैं। हालांकि इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज प्रीमियर लीग जैसी टूर्नामेंट में भाग जरूर लिया है। लेकिन अब इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से एक बार टीम में खेलने का मौका मिला है।

सेनुरन मुथुसामी

इस कड़ी में तीसरा और आखिरी नाम आता है बाए हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी का जो लंबे समय के बाद एक बार फिर साउथ अफ्रीका टीम के साथ जोड़ रहे हैं। 2019 में टेस्ट डेब्यू के बाद यह खिलाड़ी टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं और T20 क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन काफी अवतार चढ़ाव वाला देखने को मिला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते एक बारिश खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में मौका मिला है। बता दे कि यह खिलाड़ी भी उन्हीं में से एक है जिन्हें आईपीएल में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है और नहीं यह किसी फ्रेंचाइजी की रडार पर आ सके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की T20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन

Read More : संजू-तिलक-रिंकू हुए ड्रॉप, तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की एंट्री, SOUTH AFRICA के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...