आईपीएल 2025 (IPL 2025) में संजू सैमसन (Sanju Samson) चोट की वजह से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के आधे से ज्यादा मैचों से बाहर रहे और यही वजह रही कि संजू सैमसन की जगह वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) टीम का हिस्सा रहे. संजू सैमसन की जगह वैभव सूर्यवंशी ही राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आए. वैभव सूर्यवंशी ने पुरे आईपीएल बेहद शानदार खेल दिखाया और संजू सैमसन की जगह बनती हुई नही दिख रही है.
ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का फैसला किया है. संजू सैमसन अगर राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना पड़ा तो टीम को एक कप्तान की भी जरूरत होगी. आइए जानते हैं कौन टीम में उनकी जगह ले सकता है.
Sanju Samson ने किया राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बता दिया है कि वो टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का फैसला किया है, हालांकि इसके पीछे की वजह सामने नही आई है.
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2013-15 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन 2018 में फ्रेंचाइजी ने फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और उसके बाद अब तक वो टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन ने 177 मैचों के IPL करियर में 4,704 रन बनाए हैं. इनमे 3 शतक और 26 अर्द्धशतक जड़े हैं.
आईपीएल 2026 में संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स में से किसी एक टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. संजू सैमसन इसके पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं नए कप्तान
संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाने का ऑफर देकर रोक रखा है. ऐसे में संजू सैमसन के टीम छोड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल टीम के नए कप्तान होंगे. वहीं पिछले सीजन रियान पराग को कप्तान बनाए जाने से यशस्वी खुश नही थे.
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. राजस्थान रॉयल्स को 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली थी, जिसके वजह से पॉइंट्स टेबल में बराबर अंक के बावजूद फ्रेंचाइजी नंबर 9 पर नेट रनरेट की वजह से मौजूद थी.