Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली

IPL 2025 RCB Virat Kohli Adani Group
IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली

RCB, IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी आईपीएल (IPL) टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) की विजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. आरसीबी के मालिकों ने फ्रेंचाइजी को बेचने का फैसला किया है. आरसीबी टीम के के मालिक डियाजियो ने बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उन्हें उम्मीद है कि 31 मार्च 2026 से पहले वो इस डील को क्लोज कर लेंगे.

खुद डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को अपनी टीम बेचने की बात बता दी है. आरसीबी की टीम का हिस्सा विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, वहीं फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन आईपीएल का ख़िताब जीता है ऐसे में आरसीबी की ब्रांड वैल्यू 269 मिलियन डॉलर्स आंकी गई है. इस टीम को खरीदने के लिए 5 दावेदार सामने आ रहे हैं.

इन 5 ने ठोकी RCB को आईपीएल 2026 से पहले खरीदने की दावेदारी

आरसीबी ने पिछले सीजन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में 18 सीजन में पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीता है. इसके बाद खबर आई थी कि आरसीबी, आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है, ऐसे में रिपोर्टस के मुताबिक डियाजियो उम्मीद कर रहा है कि करीब 2 अरब डॉलर्स में RCB को खरीदा जाएगा.

क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी को आईपीएल 2026 से पहले खरीदने के लिए 5 नामों ने दावेदारी ठोकी है. यूनाइटेड स्टेट्स की एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कंपनी, अडानी ग्रुप, JSW ग्रुप के जिंदल, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला और देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप के रवि जयपुरिया का नाम शामिल है.

IPL 2026 से पहले RCB में इन 5 नामों ने दिखाई दिलचस्पी

  • अडानी ग्रुप
  • अदार पूनावाला
  • JSW ग्रुप
  • देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप
  • US की प्राइवेट इन्टेस्टमेंट कंपनी

RCB के पहला आईपीएल जीतने के बाद हुआ था बड़ा हादसा

RCB की टीम पिछले 18 सालों से आईपीएल का हिस्सा है, इस दौरान टीम के लिए अनिल कुंबले, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन टीम अपने पहले ख़िताब के लिए तरस रही थी. अब आरसीबी ने आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में पहला ख़िताब जीता और उसके बाद विराट कोहली को काफी भावुक देखा गया, वो मैदान पर ही रोने लगे थे.

विराट कोहली की टीम आरसीबी ने जब आईपीएल का ख़िताब जीता तो इसके जश्न के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अचानक से फैली अफवाह की वजह से बड़ा हादसा हुआ और कई मासूम लोगों की जान चली गई, जिसकी जांच अभी जारी है, इस घटना के बाद आरसीबी की छवि धूमिल हुई है.

ALSO READ: चौथे टी20 मैच से पहले गौतम की शुभमन गिल को गंभीर वार्निंग, नही चला अंतिम 2 मैच में बल्ला तो टी20 टीम से होगी छुट्टी!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...