Posted inक्रिकेट, न्यूज

15 दिसंबर को भारत में नहीं बल्कि 16 दिसंबर को इस देश में होगा IPL 2026 का मिनी ऑक्शन, BCCI ने किया ऐलान

IPL 2026 Mini Auction Abu Dhabi
15 दिसंबर को भारत में नहीं बल्कि 16 दिसंबर को इस देश में होगा IPL 2026 का मिनी ऑक्शन, BCCI ने किया ऐलान

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से फाइनल डेट का ऐलान किया जा चूका है. पहले खबर आई थी कि 15 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में इस बार IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है, हालांकि अब खबर आ रही है कि इस बार का मिनी ऑक्शन भारत के बाहर विदेशी धरती पर होगा.

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन अब भारत के बाहर विदेशी धरती पर 15 दिसंबर की जगह 16 दिसंबर को होना है. IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट्स के लिए 237.55 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकेंगे.

IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने 173 खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियो को रिटेन करने का फैसला किया है. इन खिलाड़ियों में 49 विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए गये हैं. अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 16 दिसंबर को अबू धाबी को चुना है. आईपीएल के 19 सालों के इतिहास में ये तीसरा मौका है, जब आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है.

2024 की नीलामी (पहली बार विदेश में) दुबई में हुई थी. 2025 की दो दिन की नीलामी जेद्दा में हुई. 2026 की नीलामी एक ही दिन की होगी, जो अबू धाबी में होने वाली है. इस दौरान सभी 10 टीमें मिलकर 77 खिलाड़ियों के लिए 237.55 करोड़ रूपये खर्च करेंगी.

आईपीएल 2026 की रिलीज और रिटेन लिस्ट के बाद क्या है टीमों की स्थिति

फ्रेंचाइज खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कुल खर्च की गई राशि (₹ करोड़) उपलब्ध सैलरी कैप (₹ करोड़) उपलब्ध स्लॉट विदेशी स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स 16 4 81.6 43.4 9 4
दिल्ली कैपिटल्स 17 3 103.2 21.8 8 5
गुजरात टाइटंस 20 4 112.1 12.9 5 4
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 2 60.7 64.3 13 6
लखनऊ सुपर जायंट्स 19 4 102.05 22.95 6 4
मुंबई इंडियंस 20 7 122.25 2.75 5 1
पंजाब किंग्स 21 6 113.5 11.5 4 2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 6 108.6 16.4 8 2
राजस्थान रॉयल्स 16 7 108.95 16.05 9 1
सनराइजर्स हैदराबाद 15 6 99.5 25.5 10 2
कुल 173 49 1012.45 237.55 77 31

केकेआर की टीम बनाना चाहेगी एक मजबूत टीम

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम के पास सबसे ज्यादा पर्स है. केकेआर की टीम 64.3 करोड़ रूपये का पर्स लेकर ऑक्शन में जाएगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़ रूपये है. हर टीम के पास कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी होने चाहिए. इस दौरान पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 20-20 खिलाड़ी रिटेन किए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने वाली हैं, तो ये टीमें कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके अपने स्क्वाड को और मजबूत कर सकती हैं.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने पिता पर लगाया आरोप, कहा “मै चाहे 100 या 200 रन बना दू…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...