आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत होने में अब बस कुछ महीने शेष हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दिया है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपने जरूरत न होने के हिसाब से खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. अब आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें 16 दिसंबर को अबू धाबी में मौजूद होंगी, जहां मिनी ऑक्शन का आयोजन 1 दिन के लिए किया जाएगा.
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन होने वाला है, ऐसे में इस ऑक्शन में खिलाड़ी महंगे कीमत में बिक सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ की कीमत में बिक सकते हैं.
IPL 2026 में 20 करोड़ की कीमत में बिक सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
IPL 2026 के लिए फ्रेंचाइजी ने आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, ऐसे वो खिलाड़ी हैं, जो अंत में लंबे-लंबे छक्के मारने और अपनी टीम को जीताने में माहिर हैं. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2026 में 20 करोड़ की कीमत में बिक सकते हैं.
आंद्रे रसेल
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज कर सभी को चौंका दिया है, आंद्रे रसेल के नाम बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है. वो बीच के ओवरों में गेंदबाजी करके विकेट निकालने में भी माहिर हैं. आंद्रे रसेल को हर टीम अपने टीम में शामिल करना चाहती है.
ऐसे में उनकी कीमत आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ के उपर जा सकती है. आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल में 2651 रन और 123 विकेट दर्ज हैं.
डेविड मिलर
डेविड मिलर (Davil Miller) को लखनऊ सुपर जायंटस ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में डेविड मिलर के लिए सीएसके और केकेआर की टीम आपस में भीड़ सकती हैं. आईपीएल 206 के मिनी ऑक्शन में यही 2 टीमें सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतर रही हैं, और इन दोनों की नजर डेविड मिलर पर होगी, क्योंकि आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा के विकल्प की दोनों को तलाश है.
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून (Cameron Green) ग्रीन शानदार फॉर्म में हैं. अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 160 से अधिक का है. अभी हाल ही में कैमरून ग्रीन को लेकर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की और कहा कि इस बार ऑक्शन में ग्रीन की काफी डिमांड देखने को मिल सकती है. इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ से अधिक की बोली लग सकती है.
