KKR, IPL 2026 new Captain: आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब बस कुछ महीने का समय बचा हुआ है. आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन होना है. इसके पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी होगी. वहीं उसके पहले फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों की आपस में अदला बदली कर सकती हैं.
इसी बीच केकेआर (KKR) की टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता रही केकेआर (KKR) की टीम आईपीएल 2026 से पहले अपने कप्तान को बदल सकती है.
अजिंक्य रहाणे की होगी KKR की कप्तानी से छुट्टी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले केकेआर को आईपीएल 2024 जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने को कहा, फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने केकेआर का साथ छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद केकेआर को एक नए कप्तान की जरूरत थी.
केकेआर (KKR) ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बनाया. अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान केकेआर के लिए कुल 13 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 35.45 के शानदार औसत और 147.72 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल से 3 अर्द्धशतक भी निकले थे.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो फ्रेंचाइजी को 14 मैचों में से 5 में जीत हासिल हुई, जबकि 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हुए. केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में 12 अंको के साथ 6वें स्थान पर रही थी. ऐसे में टीम अपने कप्तान को बदल सकती है.
ये खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान
केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को बतौर खिलाड़ी तो रिटेन करेगी, लेकिन वो आईपीएल 2026 में केकेआर के कप्तान नही होंगे. केकेआर की टीम आईपीएल 2026 के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कॉन्ट्रैक्ट में है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर केकेआर की टीम में शामिल होते हैं, तो उनका कप्तान बनना तय है.
हालांकि अगर वो नही आते हैं, तो भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को केकेआर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से ट्रेड कर सकती है और आईपीएल 2026 के लिए अपना कप्तान बना सकती है. सूर्यकुमार यादव पहले भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
