Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिलीज लिस्ट आई सामने, 10 टीमों ने कुल 73 खिलाड़ियों को किया रिलीज, एक नजर में देखें लिस्ट

IPL 2026 ALL Teams Released List
IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिलीज लिस्ट आई सामने, 10 टीमों ने कुल 73 खिलाड़ियों को किया रिलीज, एक नजर में देखें लिस्ट

IPL 2026 All Teams Released List: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. सभी 10 टीमों ने कुल 73 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. इस दौरान कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने जहां जोश इंगलिस को रिलीज कर सभी को चौंका दिया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टी नटराजन को रिटेन करके सबको चौंकाया है.

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी 10 टीमों ने मिलकर 73 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. इस दौरान सबसे ज्यादा पर्स केकेआर की टीम ने बचाया है. केकेआर ने 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर और 12 करोड़ के आंद्रे रसेल को रिलीज करके सबसे ज्यादा पर्स बचाया है. केकेआर के पास IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये का पर्स शेष है.

एक नजर में देखें IPL 2026 के लिए रिलीज किए गए कुल 73 खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स

भारतीय: राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर)

विदेशी (3)- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मथीषा पथिराना

ट्रेड (2)- रवींद्र जडेजा (राजस्थान के पास), सैम करन (राजस्थान के पास)

दिल्ली कैपिटल्स

भारतीय (3): मोहित शर्मा, मनवंथ कुमार, दर्शन नलकांडे

विदेशी (4): फाफ डु प्लेसी, सेदिकुल्लाह अटल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुस्तफिजुर रहमान

ट्रेड (1): डोनोवन फरेरा (राजस्थान रॉयल्स को)

बैन (1): हैरी ब्रूक

गुजरात टाइटंस

भारतीय (2): महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेजरोलिया

विदेशी (3): करीम जनत, दासुन शनाका, जेराल्ड कोएट्जी

ट्रेड (1): शरफेन रदरफोर्ड (मुंबई इंडियंस को)

कोलकाता नाइट राइडर्स

भारतीय (4): वेंकटेश अय्यर, लुवनित सिसोदिया (विकेटकीपर), चेतन सकारिया, शिवम शुक्ला

विदेशी (6): आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्खिए

ट्रेड (1): मयंक मारकंडे (मुंबई इंडियंस को)

लखनऊ सुपर जायंट्स

भारतीय (5): रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर

विदेशी (2): डेविड मिलर, शमार जोसेफ

ट्रेड (1): शार्दुल ठाकुर (मुंबई इंडियंस को)

मुंबई इंडियंस

भारतीय (4): कृष्णन श्रीजिथ (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर

विदेशी (4): बेवोन जैकब्स, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपली, लिजाड विलियम्स

ट्रेड (1): अर्जुन तेंदुलकर (लखनऊ सुपर जायंट्स को)

पंजाब किंग्स

भारतीय (2): कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे

विदेशी (4): ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, काइल जेमिसन, जोस इंग्लिस

राजस्थान रॉयल्स

भारतीय (4): कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुनाल सिंह राठौर (विकेटकीपर), अशोक शर्मा

विदेशी (3): वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, महीष तीक्षणा

ट्रेड (2): संजू सैमसन (चेन्नई सुपर किंग्स को), नितीश राणा (दिल्ली कैपिटल्स को)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

भारतीय (4): मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडागे, मोहित राठी

विदेशी (2): लियाम लिविंगस्टन, लुंगी एनगिडी

सनराइजर्स हैदराबाद

भारतीय (5): राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, अथर्व ताइडे

विदेशी (2): वियान मुल्डर, एडम जंपा

ट्रेड (1): मोहम्मद शमी (लखनऊ सुपर जायंट्स को)

ALSO READ: रिकी पोंटिंग ने बताया क्यों Punjab Kings ने जॉश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...