Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 के लिए सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, इस सीजन इन 20 खिलाड़ियों का होगा दबदबा

IPL 2026 ALL Teams Captain and Vice Captain
IPL 2026 के लिए सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, इस सीजन इन 20 खिलाड़ियों का होगा दबदबा

IPL 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ सभी टीमों की प्लेइंग 11 भी लगभग फाइनल हो चुकी है, क्योंकि सभी टीमों ने उन्ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं है.

आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अधिकारिक रूप से अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि आज हम आपको सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान के नाम बताने वाले हैं.

IPL 2026 के लिए सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम का कप्तान बना सकती है, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम की उपकप्तानी करते नजर आने वाले हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है, आरआर ने उनकी जगह रविंद्र जडेजा और सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार रविंद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बना सकती है, वहीं यशस्वी जायसवाल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को राजस्थान से ट्रेड किया, इसके बाद माना जा रहा था कि वो टीम के कप्तान बनेंगे, लेकिन अगले ही दिन फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम का कप्तान बना दिया, जबकि संजू सैमसन उप कप्तान की भूमिका में होंगे.

लखनऊ सुपर जायंटस

संजीव गोयनका के टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथो में होगी, वहीं घरेलू टूर्नामेंट के स्टार बन चुके आयुष बदोनी टीम के उपकप्तान होंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2026 में आरसीबी की कप्तानी टीम को ट्रॉफी जीताने वाले रजत पाटीदार करेंगे, जबकि टीम की उप कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के हाथो में होगी.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुँचाने वाले श्रेयस अय्यर ही आईपीएल 2026 में भी टीम के कप्तान होंगे, वहीं प्रभसिमरन सिंह टीम के उपकप्तान होंगे.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL 2026 से पहले अपना कप्तान बदल सकती है. टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है, वहीं पिछले सीजन टीम के कप्तान रहे अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की कप्तानी टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथो में होगी, वहीं पिछले बार की तरह राशिद खान ही टीम के उपकप्तान रहेंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2026 से पहले ही अपने कप्तान के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया है, टीम की कमान पैट कमिंस के हाथो में होगी, वहीं भविष्य को देखते हुए काव्या मारन उपकप्तान की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को सौंप सकती हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, ऐसे में टीम अजिंक्य रहाणे की जगह रिंकू सिंह को IPL 2026 के लिए टीम का कप्तान बना सकती है, वहीं टीम की उपकप्तान आलराउंडर हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है.

ALSO READ: रोहित या विराट नहीं शुभमन गिल की जगह अब यह खिलाड़ी बना वनडे कप्तान! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा टीम को लीड

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...