Rinku Singh on IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को 13 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया था. इसके बाद से ही ये चर्चा है कि आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह ही केकेआर (KKR) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी के तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं.

आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को केकेआर अपना कप्तान बनाती है या नहीं ये तो समय बताएगा, लेकिन उससे पहले रिंकू सिंह को कप्तानी मिल गई है. रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपना कप्तान बनाया है.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के कप्तान बने Rinku Singh

21 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सभी राज्य अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर फ़ॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश ने अपने टीम की घोषणा की है और इस टीम की कप्तानी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को सौंपी गई है. वहीं भुवनेश्वर कुमार भी इस टीम का हिस्सा हैं.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की रणनीति बनाई हुई है और यही वजह है की टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. वहीं टी20 फ़ॉर्मेट में खेले जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी, भुवनेश्वर कुमार ने इस दौरान उत्तर प्रदेश को इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया था.

अब विजय हजारे ट्रॉफी जो वनडे फ़ॉर्मेट में खेली जाने वाली है, इसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रिंकू सिंह को अपना कप्तान बनाया है. बात करें रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई टी20 ट्रॉफी में 8 मैच खेलते हुए 277 रन बनाए थे.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी का स्क्वाड

रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, आकाशदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार.

ALSO READ: सूर्या कप्तान, हर्षित राणा और यश दयाल का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 9 आलराउंडर्स को एक साथ मौका!