IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अभी तक काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम के प्रदर्शन के आधार पर आगे निकलने की कोशिश कर रही है। वही इस बीच टीमें ऐसी भी है जो अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते लगातार टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हो रही है।
इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिनका खराब प्रदर्शन न सिर्फ टीम की बड़ी हार की वजह बना हुआ है। बल्कि फ्रेंचाइजी की तरफ से इस खिलाड़ी को खरीदने में लगाया हुआ पैसा भी पानी की तरह बहता हुआ नजर आ रहा है।
पानी की तरह बहाया टीम ने पैसा
IPL 2025 की ट्रॉफी को जीतने के लिए हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाती हैं। हर साल खिलाड़ियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर टीम में रिटेन और रिलीज किया जाता है। इस साल भी हैदराबाद की टीम ने हर साल की तरह कुछ खिलाड़ियों को बड़ी रकम के साथ टीम में रिटेन किया था। लेकिन लगातार हैदराबाद टीम का खराब प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है। जैसे टीम ने इन खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च करके पानी की तरह पैसा बहाया हैं।
मोटी रकम के साथ नाक करवा रहा बल्लेबाज
दरअसल हम यहां पर बात साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेस की कर रहे हैं। जिन्हें हैदराबाद की टीम ने बीते वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर 23 करोड रुपए की बड़ी कीमत के साथ रिटन करने का फैसला किया था। हैदराबाद को इस खिलाड़ी से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन खिलाड़ी का धीमा प्रदर्शन न सिर्फ टीम की हार की वजह बन रहा है। बल्कि इस समय हैदराबाद के लिए भी बड़ी सिरदर्दी बना हुआ है।
खराब प्रदर्शन से बढ़ाई सिरदर्दी
बता दे की हैदराबाद की तरफ से इस सीजन में खिलाड़ी ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने महज 152 रन बनाए हैं। टीम के लिए शानदार मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले हेनरिक क्लासेस इस सीजन में फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद में अभी तक तीन में से दों मैच गंवा दिए हैं। वही टीम की मालकिन काव्या मारन भी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार टेंशन में दिखाई दे रही हैं।