IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू हुए काफी दिन बीत चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों ने जहां अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ अपनी उम्मीदों पर पूरी तरीके से खरे उतरे हैं बल्कि अपने प्रदर्शन के दम पर यह खिलाड़ी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गए हैं। गुजरात टाइटल्स की तरफ से खेलने वाला यह खिलाड़ी न सिर्फ टीम की जीत में अपना अहम योगदान दे रहा है। बल्कि टीम इंडिया में भी अपनी जगह को इस खिलाड़ी ने सुनिश्चित कर लिया है।
IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज ने मचाया धमाल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक खेले गए मुकाबले में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें चार मुकाबले में जीत हासिल करके टीम नंबर वन पर अपनी जगह को पक्का कर चुकी है। गुजरात के लिए साईं ने अभी तक पांच मुकाबले खेलते हुए 54.60 के औसत के साथ 273 रन बनाए हैं। जिसके साथ ही वह इस सीजन में तीन अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। 54 का औसत यह दर्शाता है उन्होंने अब तक हर मैच में अर्धशतकीय वाली पारी खेली है.
टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी
बात अगर गुजरात के इस खिलाड़ी की अब तक की परियों की करें तो IPL 2025 में साईं ने अपने बल्ले से 5 मैच खेलते हुए 273 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 82,5,49, 63 और 74 रन निकले हैं। आईपीएल में अपने बल्ले से ताबड़तोड़ तबाही मचाने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए भी मजबूत दावेदारी को पेश किया है।
सुदर्शन का क्रिकेट करियर
जिंबॉब्वे के खिलाफ 7 जुलाई 2024 को अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक एक ही T20 मुकाबला खेला है। जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा सिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर 2023 को वनडे में डेब्यू किया था। इस डेब्यू के दौरान उन्होंने 43 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 55 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। तीन वनडे की तीन पारियों में खिलाड़ी ने दो अर्धशतक की मदद से 127 रन बनाए हैं।