Sunrisers Hyderabad: काव्या मारन ने भुवनेश्वर को किया बाहर, विदेशी खिलाड़ियों पर लुटा दिया पूरा पर्स, महज 2 भारतीय को किये रिटेन
Sunrisers Hyderabad: काव्या मारन ने भुवनेश्वर को किया बाहर, विदेशी खिलाड़ियों पर लुटा दिया पूरा पर्स, महज 2 भारतीय को किये रिटेन

काव्या मारन की मालिकाना हक वाली Sunrisers Hyderabad की टीम ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद अब जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू की तो अपने कोर के सबसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। हालांकि इस लिस्ट में फिलहाल विदेशी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा दबदबा नजर आ रहा है।

आईपीएल 2025 के लिए Sunrisers Hyderabad की तैयारी जोरदार

जिस अंदाज में काव्या मारन की टीम पिछले सीजन की तैयारी की थी, ठीक उसी अंदाज में भी आईपीएल 2025 की उनकी तैयारी चल रही है। Sunrisers Hyderabad की टीम ने 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जिसमें से 3 विदेशी तो वहीं 2 भारतीय नाम नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे विकेटकीपर बल्लेबाज और मैच फिनिशर हेंरिच क्लासेन का नाम नजर आता है। जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पूरे 23 करोड़ देकर अपने साथ रोका है।

इसके अलावा टीम के कप्तान पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने पूरे 18 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा है। जिसके साथ ही लीडरशिप रोल में भी कमिंस का जगह पूरी तरह से पक्की है। नंबर 3 पर लिस्ट में भारतीय टीम के युवा स्पिन आलरांउडर अभिषेक शर्मा का नाम नजर आ रहा है। जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रूपए में रिटेन किया है। इसी रकम में दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी फ्रेंचाइजी ने अब रिटेन कर लिया है। जिससे कारण टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है।

नीतीश कुमार रेड्डी ने कम पैसे में ऑफर को स्वीकारा

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम उभरते हुए तेज गेंदबाजी आलरांउडर नीतीश कुमार रेड्डी का है। जिन्हें फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 6 करोड़ देकर ही रिटेन कर लिया है। जोकि बेहद चौंकाने वाला प्राइज नजर आ रहा है। अनकैप्ड रिटेन खिलाड़ी के रूप में Sunrisers Hyderabad की टीम मेगा ऑक्शन में मंयक मार्केंडे पर आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है।

जोकि फिलहाल इस लिस्ट में नहीं नजर आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों को देखने के बाद अब इस फ्रेंचाइजी के प्लेइंग 11 में 5 मैचविनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही मेगा ऑक्शन से पहले ही हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत लग रही है। हालांकि उन्हें ऑक्शन में अपने 45 करोड़ का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना होगा।

Sunrisers Hyderabad टीम की रिटेन लिस्ट

हेंरिच क्लासेन-23 करोड़

पैट कमिंस-28 करोड़

अभिषेक शर्मा-14 करोड़

ट्रेविस हेड-14 करोड़

नीतीश कुमार रेड्डी- 6 करोड़

ALSO READ:Lucknow Super Giants ने केएल से विवाद के बाद पूरन को रिकॉर्ड तोड़ 21 करोड़ दिए, मयंक यादव समेत 5 खिलाड़ी को मिले इतने करोड़