IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कई ऐसे खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसके बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह टीम इस बार अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए रणनीति बना रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस बार के नीलामी (IPL 2025) में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पैसों के साथ उतरी थी और उसने केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जो कि आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, उन्हें भी पंजाब किंग्स ने ही 26.75 करोड रुपए में खरीदा. इसके अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दुनिया के खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जिनके आगे अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की बोलती बंद हो जाती है, जिससे टीम की रणनीति साफ पता चल रही है.
IPL 2025: इन 3 ऑलराउंडर को Punjab Kings ने खरीदा
आईपीएल 2025 के नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 11 करोड़ रुपए में मार्क्स स्टोयनिश को खरीदा. ये ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब के साथ की थी, लेकिन उसके बाद वह दिल्ली कैपिटल और लखनऊ में शामिल हो गए, लेकिन फिर से अपनी पुरानी टीम में आ चुके हैं, जिनके पास 96 आईपीएल मैच में 1866 रन का अनुभव है और 43 विकेट भी उनके नाम दर्ज है.
इसी में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आता है जो अब आरसीबी का साथ छोड़कर पंजाब किंग्स में 4.20 करोड़ रुपए के साथ शामिल हो चुके हैं. हालांकि के राशि उनके लिए संतोषजनक रही होगी, क्योंकि पिछले सीजन में आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था. पिछले साल इस खिलाड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा जहां इस बार उनके शानदार प्रदर्शन कर किसी को इंतजार है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम मार्को यानसेन का है, जिसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा. इससे पहले यह खिलाड़ी हैदराबाद के लिए खेलते थे जो कई मौके पर लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं.
IPL 2025 के लिए Punjab Kings के खिलाड़ियों के लिस्ट
अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढे़रा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजय कुमार वैश्य, यश ठाकुर, मार्को यामसेन, जोश इंग्लिश, लाँकी फॉरगूशन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांशु आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, पाइला अविनाश, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह.