shreyas iyer punjab kings

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के मेगा आँक्शन में श्रेयस अय्यर पर मोटी बोली लगाते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हे 26 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया, जिन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया था लेकिन असल में यह जो मोटी रकम है, वह पूरी तरह से उन्हे नहीं मिल पाएगी. इस पर अय्यर को भारी भरकम टैक्स भी देना पड़ेगा.

खुद इस बात को लेकर पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने प्रतिक्रिया दी और कहां कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नीलामी के पूरे पैसे नहीं मिलेंगे बल्कि कुछ पैसे टैक्स में कट जाएंगे.

Shreyas Iyer: इस वजह से कटेंगे नीलामी के पैसे

अगर आप यह नहीं समझ पा रहे है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल की नीलामी में जो पैसे मिले हैं, वह उन्हें पूरी तरह से क्यों नहीं मिलेंगे तो इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है. दरअसल श्रेयस अय्यर को जो 26.75 करोड रुपए नीलामी में मिले हैं, उसमें से टैक्स के रूप में उन्हें 30% सरकार को देना होगा. यानी की 8 करोड़ 25 लाख रुपए टैक्स के रूप में जाएगे और श्रेयस अय्यर के पास केवल 18 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपए बच जाएंगे.

आईपीएल में जो भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते उनकी सैलरी से 10% उनके बोर्ड को जाता है. वही लीग में शामिल होने वाले विदेशी प्लेयर के बोर्ड को उनकी सैलरी का 20% मिलता है.

आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने

आपको बता दे कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इस बार फ्रेंचाइजी के बीच बड़ी-बड़ी बोली लगी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है.

दिल्ली कैपिटल्स ने 11.50 करोड़ की बोली लगाई लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड रुपए में उन्हें खरीद लिया. इसी के साथ श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड से 0-3 की हार का बदला लेने के लिए तैयार हुई सबसे घातक टीम इंडिया, 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तय!