IPL 2025: KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, कहा- 'मुझे बदनाम किया गया, लेकिन मैंने ईमानदारी से..'
IPL 2025: KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, कहा- 'मुझे बदनाम किया गया, लेकिन मैंने ईमानदारी से..'

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज KKR और RCB के बीच में है. पिछली बार आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर रहे. उनकी कप्तानी में कोलकाता चैंपियंन बनी. शायदा ही ऐसा होता है फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने वाले कप्तान को अगले सीजन में रिलीज कर दिया जाय. लेकिन श्रेयस और फ्रेंचाइजी के बीच बात नहीं बनी और दोनों का सफर इसी के साथ खत्म हो गया. अब कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास है.

वही श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीद कर दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये. अब इस सीजन में पंजा के कप्तान बन चुके है. वही श्रेयस ने सीजन शुरू होने से पहले इंटरव्यू में कई सवालों का जवाब देते हुए खुलासे किये. आइये जानते है पूरी खबर..

श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, कहा- ‘मुझे बदनाम किया गया..’

पंजाब किंग के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में कई सवाल पूछे गए. श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किये. उनका भारत को चैंपियंन बनाने में बड़ा योगदान रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए. ऐसे में श्रेयस ने हाल के एक इंटरव्यू में अय्यर से शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछा गया. जिस पर जवाब देते हुए कहा कि,

“उन्होंने कहा कि शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या उन्हें टाइपकास्ट किया गया। लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी ताकत और क्षमता के बारे में पता था और खुद पर भरोसा था. उन्होंने कहा, खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है . खुशी है कि उन्होंने मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा”

श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 की बल्लेबाजी पर दिया ये जवाब

श्रेयस ने घरेलु क्रिकेट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी की और टीम के लिए पांच मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए है. उन्होंने इस पर कहते हुए कहा कि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, उन्हें लगता है कि वह चौथे नंबर पर सबसे सहज हैं। वर्ल्ड कप 2023 हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है.

ALSO READ:IPL 2025: 55 चौके, 52 छक्के 167 गेंद 585 रन, 14 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, अब RCB को ट्रॉफी जीता कर पूरा करेगा कोहली का सपना