IPL 2025 ALL TEAMS RETENTION LIST UPDATED

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. आईपीएल 2025 के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी है. सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट फाइनल कर ली है, हालांकि अभी तक किसी ने भी सार्वजनिक नही किया है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन की अंतिम तिथि कल की है और इससे पहले हम आपको सभी टीमों के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है.

IPL 2025 के रिटेंशन और रिलीज को लेकर क्या है BCCI का नियम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेन औररिलीज की लिस्ट के बारे में बात करें तो सभी खिलाड़ियों को अधिकतम 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति है. फ्रेंचाइजी 2 खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ तो 2 खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ दे सकती है, वहीं 1 खिलाड़ी को 11 करोड़ रूपये दे सकती है. इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी को 4-4 करोड़ रूपये दिए जा सकते हैं.

हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को अगर 18 करोड़ रूपये से अधिक देना चाहती है, तो वो दे सकती है, हालांकि उसकी जानकारी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई को देनी होगी. अब अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जा सकता है.

इसके साथ ही केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने की खबर सामने आ रही है. आइए नजर डालते हैं सभी फ्रेंचाइजी की IPL 2025 के लिए सम्भावित रिटेन लिस्ट पर.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की बात करें तो फ्रेंचाइजी शुभमन गिल, राशिद खान, शाहरुख खान और साईं सुदर्शन को रिटेन कर सकती है, तो वहीं राहुल तेवतिया को आरटीएम के जरिए अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस अपने सभी 4 दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, जिसमे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, तो वहीं नेहल वढेरा या आकाश मधवाल में से किसी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी 4 करोड़ रूपये में रिटेन कर सकती है, तो वहीं टिम डेविड पर मुंबई इंडियंस आरटीएम का [प्रयोग कर सकती है.

लखनऊ सुपर जायंटस

संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपर जायंटस की अगर बात करें तो फ्रेंचाइजी निकोलस पूरन, मयंक यादव और आयुष बदोनी को रिटेन करने का फैसला कर चुकी है, तो वहीं रवि बिश्नोई पर आरटीएम का प्रयोग कर सकती है. वहीं कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिलीज करने का मन बना चुकी है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा को रिटेन करने का मन बना चुकी है, वहीं मथीशा पथिराना को भी चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन कर सकती है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विदेशी खिलाड़ियों की तरफ जा सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने कप्तान पैट कमिंस, ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर को रिटेन कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी की टीम की बात करें तो फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, तो वहीं 1 खिलाड़ी पर आरटीएम का प्रयोग करने वाली है, इसके साथ ही 3 सालों बाद विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाने वाली है. आरसीबी के रिटेंशन की बात करें तो फ्रेंचाइजी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स को रिटेन कर सकती है, तो वहीं यश दयाल पर आरटीएम का प्रयोग कर सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है, तो फ्रेंचाइजी सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है और ये दोनों खिलाड़ी भारतीय हैं. दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करने वाली है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में ऋषभ पंत का नाम देखने को मिल सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर की टीम अभी श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत कर रही है, श्रेयस अय्यर को लेकर स्थिति अभी साफ नही हुई है, लेकिन इसके अलावा फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है, जिसमे रिंकू सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा और रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम शामिल है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स सिर्फ अर्शदीप सिंह को रिटेन कर सकती है, वहीं बाकी खिलाड़ियों पर आरटीएम का प्रयोग फ्रेंचाइजी नीलामी में कर सकती है, वहीं उम्मीद है कि शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4-4 करोड़ रूपये में फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है.

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो एक बार फिर फ्रेंचाइजी संजू सैमसन को अपना कप्तान बनाए रख सकती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट को फ्रेंचाइजी रिटेन करने का फैसला कर सकती है, बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में शामिल होंगे.

ALSO READ: IPL 2025: रविंद्र जडेजा के साथ CSK का रिश्ता खत्म! ऋतुराज को 18, धोनी को 4, पथीराना को 11, सीएसके की रिटेंशन लिस्ट आई सामने!