PAT CUMMINS SRH IPL 2025 KAVYA MARAN
IPL 2025 में पैट कमिंस के बाहर होते ही चमकी इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, काव्या मारन ने दिया बड़ा मौका

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले देखा जाए तो चोटिल खिलाड़ियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी चोट से फ्रेंचाइजी को चिंता में डाल दिया है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल की नीलामी में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब इन चोटिल खिलाड़ी के कारण उनकी किस्मत खुलती नजर आ रही है और यह इन्हें रिप्लेस करने के दावेदार नजर आ रहे हैं.

हम टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्हे आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करके यह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक दिग्गज खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे.

IPL 2025 में भारत के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शार्दुल ठाकुर हैं, जो हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया. यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वो सरप्राइज एंट्री करने को तैयार है.

आपको बता दें कि अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फिर उसकी जगह पर फ्रेंचाइजी किसी अनसोल्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है.

यही वजह है कि शार्दुल ठाकुर को एक और मौका मिल सकता है, जो आईपीएल के इस सीजन पैट कमिंस को रिप्लेस कर सकते हैं. उनकी जगह पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शार्दुल को हिस्सा बना सकती है जिन्होंने अब तक 95 मुकाबले में 94 विकेट हासिल किए हैं.

आईपीएल 2025 में मचाएंगे तहलका

21 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन पैट कमिंस ने चोटिल होकर हैदराबाद को जोरदार झटका दिया है. दरअसल इस खिलाड़ी के टखने में चोट है जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में यह उम्मीद बहुत कम है कि वह आईपीएल का हिस्सा बने.

यही वजह है कि मैनेजमेंट बहुत जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है और शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि टीम में शार्दुल तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. वहीं पैट कमिंस की जगह ट्रेविस हेड को कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर मेडिकल टीम ने दिया अपडेट, जानिए Champions Trophy 2025 का हिस्सा होंगे या नही?