Rajasthan Royals: संजू और यशस्वी को 18-18 करोड़, राहुल द्रविड़ ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, राजस्थान की रिटेन लिस्ट ऐलान
Rajasthan Royals: संजू और यशस्वी को 18-18 करोड़, राहुल द्रविड़ ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, राजस्थान की रिटेन लिस्ट ऐलान

आईपीएल इतिहास की सबसे पहली चैंपियन टीम Rajasthan Royals ने पिछले 3 सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके सभी को हैरान किया है। जिसके कारण ही इस टीम के रिटेन लिस्ट पर सभी की नजर टिकी हुई थी। हालांकि इस लिस्ट को देखकर साफ हो गया है कि फ्रेंचाइजी ने अपनी आईपीएल 2025 की तैयारी को बहुत अच्छे से मैनेज किया है। जिसमें कई मैचविनर नाम नजर आ रहे हैं।

ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रही है Rajasthan Royals

टीम इंडिया के विश्व कप विनर हेड कोच राहुल द्रविड़ को जब Rajasthan Royals की टीम ने अपने साथ जोड़ा तो उनका इरादा साफ हो गया कि फ्रेंचाइजी भविष्य के लिए टीम बनाने के साथ ही साथ चैंपियन बनने की भी जोरदार तैयारी कर रही है। कुमार संगाकारा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने इस नए रिटेन लिस्ट को तैयार किया है। जिसके कारण ही विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन टीम की पहली पसंद बने हुए हैं।

इसके अलावा इस दौड़ में दूसरा नाम रियान पराग का नजर आ रहा है। जिन्हें फ्रेंचाइजी ने बहुत समय से बैक किया है और अब वो टीम के लिए एक मैचविनर खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नजर आ रहा है। जोकि इस फ्रेंचाइजी के लिए मैच फिनिशर की भूमिका में भी दिखाई देने वाले हैं।

लिस्ट में 3 और मैचविनर नाम भी हैं शामिल

बात अब अगर लिस्ट के चौथे नाम की करें तो उसमें सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम नजर आ रहा है। जिन्हें फ्रेंचाइजी कप्तान संजू सैमसन की तरह ही टीम का भविष्य मानती है। जिसके कारण ही उनपर बड़ा पर्स खर्च किया गया है। लिस्ट में 5वें नंबर पर वेस्टइंडीज के मैच फिनिशर शिमरॉन हेडमायर का नाम नजर आ रहा है।

जिन्हें भी फ्रेंचाइजी रिलीज करने का रिस्क नहीं उठाना चाहती थी। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में संदीप शर्मा को अपने साथ जोड़ा गया है। जिससे टीम में पहले से ही एक शानदार तेज गेंदबाजी की मौजूदगी रहे। इसी के साथ टीम का बैलेंस भी बहुत अच्छा नजर आ रहा है।

Rajasthan Royals टीम की रिटेन लिस्ट

यशस्वी जायसवाल-18 करोड़

संजू सैमसन-18 करोड़

रियान पराग-14 करोड़

शिमरॉन हेटमायर-11करोड़

ध्रुव जुरेल-14 करोड़

संदीप शर्मा- 4 करोड़