आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस बार ऑक्शन भारत से बाहर दुबई के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होना है. इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जोस बटलर जैसे बड़े नाम नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा नाम गायब है, जो कभी आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
हालांकि इस खिलाड़ी को पिछले कुछ समय से लगातार मौके नही दिए जा रहे हैं, इस वजह से वो मौजूदा समय में 174 विकेट लेकर आईपीएल में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra) है.
अमित मिश्रा का नाम IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की लिस्ट से गायब
अमित मिश्रा अब 41 साल के हैं और ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में उनका नाम नही है, तो ये माना जा रहा है कि अब इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो चूका है. अमित मिश्रा ने आईपीएल 2017 में आखिरी बार 14 मैच खेले थे, उसके बाद से ही उन्हें आईपीएल सीजन में सिर्फ कुछ मैच खेलने को मिले हैं.
आईपीएल 2021 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में गौतम गंभीर के कहने पर अमित मिश्रा को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें आईपीएल 2021 में 4, तो आईपीएल 2022 में उन्हें खेलने का मौका नही मिला. वहीं आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने केएल राहुल और क्रुनाल पंड्या की कप्तानी में 7 मैच खेले.
वहीं आईपीएल 2024 में अमित मिश्रा को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस के लिए सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमे 2 ओवर करते हुए उन्होंने 20 रन खर्च किए और 1 विकेट झटका, उसके बाद से उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नही मिला और इस बार तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से ही इस खिलाड़ी का नाम गायब है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि अमित मिश्रा का करियर अब खत्म हो गया है अब वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
विराट कोहली को लेकर दिया था अमित मिश्रा ने कुछ ऐसा बयान
अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली को काफी घमंडी बताया था. अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि
“मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वो 14 साल के थे या 12 साल के रहे होंगे. तब से जानता हूं जब वो समोसे खाते थे और रात को उनको पिज्जा चाहिए होता था. चीकू और विराट कोहली कप्तान में काफी फर्क आ गया. इंसान को बदलना नहीं चाहिए. हालांकि मेरे साथ आज भी मुलाकात होती है तो सम्मान से बात करते हैं लेकिन वो वाली बात नहीं है जो पहले थी.”
वहीं अमित मिश्रा के अलावा हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी विराट कोहली के बारे में ऐसा ही बोल चुके हैं. हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि विराट कोहली अब बहुत ज्यादा बदल गये हैं, जब वो टीम इंडिया में आए थे तब ऐसा नही थे, लेकिन कप्तान बनने के बाद वो काफी बदल गये. उन्होंने लोगों का फोन तक उठाना बंद कर दिया. वहीं रोहित शर्मा के साथ ऐसा नही है, वो कप्तान बनने के बाद भी उतने ही विनम्र हैं.