IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में अभी काफी समय है, हालांकि फैंस को आईपीएल 2025 को लेकर हर खबर जानने में दिलचस्पी है, क्योंकि इस साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम आने वाले हैं, जिनमे रोहित शर्मा और केएल राहुल (Rohit Sharma and KL Rahul) जैसे कई बड़े नाम हो सकते हैं.
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Mini Auction) में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ये रिकॉर्ड टूट सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी को मिचेल स्टार्क के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
1.सैम करन (Sam Curran), IPL 2025 Mega Auction
सैम करन (Sam Curran), इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. सैम करन काफी बड़े नाम हैं और उम्मीद कम ही है कि पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को रिलीज करे.
सैम करन ने आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ ही कई मौको पर कप्तानी भी की. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कई बार जीत दिला चूका है.
हालांकि अगर पंजाब किंग्स की टीम इस खिलाड़ी को रिटेन नही करती है और अगर रिलीज करती है, तो उम्मीद है कि सैम करन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं और मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
2.फिल साल्ट (Phil Salt), IPL 2025 Mega Auction
फिल साल्ट (Phil Salt) भी इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल 2024 में फिल साल्ट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम का हिस्सा थे. इस खिलाड़ी ने केकेआर (KKR) को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 12 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 39.55 की औसत और 182.01 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे.
फिल साल्ट को केकेआर की टीम रिलीज करेगी या रिटेन इस पर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आई है. हालांकि अगर फिल साल्ट को केकेआर रिलीज करती है, तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी आईपीएल के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
3.रोहित शर्मा (Rohit Sharma), IPL 2025 Mega Auction
भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 में कुछ भी ठीक नहीं था. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बना दिया था.
इसके बाद से ही खबर आने लगी थी कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग हो सकते हैं और मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में नजर आयेंगे. रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही थी कि अगर रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के नीलामी में नजर आते हैं, तो कुछ टीमें उनके लिए 50 करोड़ तक की रकम खर्च कर सकती हैं.