Kolkata Knight Riders के नए कप्तान का नाम फाइनल, अजिंक्य रहाणे या वेंकटेश अय्यर नहीं यह खिलाड़ी होगा नया कप्तान,
Kolkata Knight Riders के नए कप्तान का नाम फाइनल, अजिंक्य रहाणे या वेंकटेश अय्यर नहीं यह खिलाड़ी होगा नया कप्तान,

आईपीएल 2025 के नीलामी में कई टीमों ने अपने टीम के साथ ही कप्तान पार भी दांव लगाया और कप्तान का नाम फाइनल किया. आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करते समय Kolkata Knight Riders ने तब सबको चौका दिया जब उन्होंने बतौर कप्तान और उनकी चैंपियन बनाने वाली टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को ना रिटेन करना का फैसला लिया.

श्रेयस अय्यर के रिलीज करने का फैसला सबको चौका दिया वही KKR ने नीलामी में भी वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ खर्च करके रिटेन कर लिया लेकिन श्रेयस  अय्यर को वापस नीलामी में दांव नहीं लगाया.

Kolkata Knight Riders के नए कप्तान का नाम फाइनल

Kolkata Knight Riders ने नीलामी में मौजूदा समय के किसी भी कप्तान पर बोली नहीं लगायी. जिसके बाद सस्ते में रिटेन किये अजिंक्य रहाने का नाम कप्तानी के लिए आगे आने लगा और वही 23.75 करोड़ में खरीदे वेंकटेश भी कप्तानी के लिए चर्चा में आ गये. लेकिन KKR ने पहले से ही मन बना चुकी है किसी युवा खिलाड़ी को बतौर कप्तान तैयार कर सकती है.

इसलिए नीलामी में किसी विशिष्ट कप्तान के लिए नहीं गए. लकिन KKR इन दोनों को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को नया कप्तान बना सकती है.

अजिंक्य रहाणे या वेंकटेश अय्यर नहीं यह खिलाड़ी नया कप्तान

Kolkata Knight Riders के कप्तानी के लिए रहाणे और वेंकटेश के न चर्चा के बीच एक और खिलाड़ी का नाम कप्तानी एक लिए चर्चा में है. KKR के लिए हिट रहे और बाद में भारतीय टीम में भी जगह बना चुके रिंकू सिंह भी KKR के कप्तानी दौड़ में शामिल हो चुके है. रिंकू सिंह इससे पहले भी कप्तानी में अपना नाम कर चुके है उन्होंने यूपी टी20 लीग में भी मेरठ मावेरिक्स की कप्तानी की जो चैंपियन भी बनी. रिंकू सिंह का नाम कप्तानी के लिए सामने आ रहा है. देखने वाली बात हो KKR किस खिलाड़ी को टीम की कप्तान बना सकती है.

ALSO READ:Ravichandran Ashwin के इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, इनके इर्भीदगिर्द भी नहीं है कोई खिलाड़ी