इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रिटेन खिलाड़ी के नाम फाइनल होने के बाद अब सभी फ्रेंचाइजी को ऑक्शन का इंतजार है. इस बार का आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की तारीख का ऐलान हो चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवम्बर को दो दिन लगातार इस बार का मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. कई फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया है. भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी भी अब मेगा ऑक्शन में उतर चुके है. वही कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. यह फैसला चौकाने वाला था. श्रेयस ने आईपीएल 2024 में KKR को अपने कप्तानी चैंपियन बनाया. बावजूद शाहरुख खान ने उनको रिलीज करने का ही फैसला किया है.
KKR के कप्तान का नाम हुआ फाइनल
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान को बाहर कर दिया है. श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं. कोलकाता नाईट राइडर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है. बता दें, श्रेयस अय्यर के रिलीज करने के बाद मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सवाल कप्तान का है. भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाने के लिए रिंकू सिंह का जगह पक्का हो चुका है. इसलिए अब KKR में रिंकू सिंह का ओहदा भी बढ़ गया है.
रिंकू सिंह टी20 टूर्नामेंट में कर चुके है कप्तानी
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान मिला तो रिंकू सिंह को बड़ा अनुभव भले ही ना हो लेकिन रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में भी मेरठ मावेरिक्स की कप्तानी की जो चैंपियन भी बनी. ऐसे में KKR को इसका जबरदस्त फायदा मिल सकता है. हालाँकि अब यह देखने वाली बात है क्या KKR एक नए खिलाड़ी को कप्तान के रूप में उभारना चाहेगी या नीलामी में किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है.