आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आयोजन में अब बस कुछ महीने ही शेष रह गये हैं. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं, इस दौरान कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के लिए कप्तान की जरूरत होगी. इन्ही टीमो में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम है, जिसके पास IPL 2025 के लिए कप्तान की जरूरत है.
आईपीएल 2025 के पहले ही केकेआर ने अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान करने वाली है, क्योंकि आईपीएल 2025 के पहले ही केकेआर ने अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) विजेता कप्तान को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद अब उन्हें नये कप्तान और उप कप्तान की जरूरत है. आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने केकेआर (KKR) को विजेता बनाया था, लेकिन अब वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं.
IPL 2025 में ये खिलाड़ी हो सकता है केकेआर का नया कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए केकेआर एक नये कप्तान के साथ उतरने वाली है और रिपोर्ट्स की मानें तो ये नाम टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रिंकू सिंह (Rinku Singh) हो सकते हैं. रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिटेन किया था. वहीं उसके बाद से ही खबर आने लगी थी कि रिंकू सिंह का आईपीएल 2025 में कप्तान बनना तय है.
केकेआर के पास कप्तानी के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह के साथ जा सकती है. रिंकू सिंह मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो वहीं अभी हाल ही में यूपी टी20 लीग में उन्होंने अपनी कप्तानी में मेरठ मावेरिक्स को विजेता बनाया था, इसी वजह से उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती है.
वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं टीम के उपकप्तान
रिंकू सिंह को कप्तान बनाने के साथ ही केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम का उपकप्तान भी बना सकती है. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में केकेआर ने लगभग 23 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है.
ऐसे में केकेआर उनमे अपना भविष्य देख रही है और हो सकता है कि वो लंबे समय तक टीम से जुड़ेरहे, आईपीएल 2024 में केकेआर को विजेता बनाने में वेंकटेश अय्यर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.