भारत : IPL में हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। सभी टीमें न सिर्फ इन युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनती है। बल्कि बदले में यह खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीतने के साथ-साथ इंडियन क्रिकेट टीम में भी अपनी जगह को पक्का करते हैं।
इस बीच आज हम आपको राजस्थान रॉयल्स के कैसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसने कभी पूरी तरह से क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था । लेकिन पापा की नसीहत पर खेल पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं।
क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुका था IPL 2025 खेल रहा राजस्थान का यह खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले ध्रुव जुरेल हैं। अच्छा खेल दिखाने के बाद भी जब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौके नहीं मिल रहे थे। तब ध्रुव ने पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था।
उन्होंने हताश होकर अपने पिता से कहा था कि
“पापा अब मैं यह नहीं कर पा रहा हूं। जिसके बाद उनके पिता ने उनको एक हिम्मत भरी कहानी सुनाई और ध्रुव की पूरी दुनिया ही बदल गई।”
पिता की सलाह ने बदली भारतीय खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की किस्मत
इंडियन प्रीमियर लीग में रनो की बरसात करने वाले ध्रुव इस बात को बताते हैं कि उनका क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ाने की सलाह उनके पिता ने दी है। उन्होंने बताया है कि
“पापा ने मुझे समझाया कि जब उनकी भर्ती इंडियन आर्मी में हो रही थी। तब मेरे दादाजी ने कहा था कि अगर तुम देश की सेवा करना चाहते हो तो जाओ। लेकिन हारकर वापस कभी मत आना। अगर हार माननी है तो घर के आस-पास भी मत भटकना।”
वहीं ध्रुव के पिता ने उनसे कहा कि
“बस तुम अच्छे से पूरी तरह मन लगाकर मेहनत करो। अगर सफलता नहीं मिली तो कोई बात नहीं मैं तुम्हारे साथ हमेशा खड़ा हूं।”
ध्रुव का क्रिकेट करियर
ध्रुव ने अभी तक भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मुकाबले और दो T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 208 रन बनाए हैं, बता दें कि ध्रुव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 25 के पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। वहीं भारतीय टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया था।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 2023 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 347 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खिलाड़ी ने 22 मुकाबला खेलकर एक सेंचुरी और जो अर्धशतक लगाते हुए 1235 रन बनाए हैं।
ALSO READ: ऋषभ पंत से नहीं सभल रहा कप्तानी का बोझ, लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी