हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस को के बार फिर खराब शुरुआत हो गयी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को दूसरी मैच में गुजरात के साथ सामना हुआ. इस मैच में MI को हार के साथ BCCI ने सजा भी सुनाई है. इस मैच में गुजरात टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाये.

जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस मैच में ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर सकी नाही ही कोई बल्लेबाज अपनी टीम को जीत के करीब तक भी पहुंचा सका. और मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी और 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में सिर्फ हार ही नहीं BCCI ने सजा भी सुनाई है.

बैन के बाद हार्दिक पांड्या पर BCCI ने ठोक जुर्माना

हार्दिक पांड्या को आईपीएल के पहले मैच में बैन की वजह से बहार हो गए थे. अब मुंबई इंडियंस को और उनके कप्तान को एक अबर फिर उसी गलती के लिए दुबारा सजा सुनाना पड़ा है. दरअसल, पिछले सीजन यानी कि आईपीएल 2024 में उन्हें स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से बैन कर दिया गया था. अब इस साल भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरे हार्दिक पंड्या को एक बार फिर से स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है. इस बार उन्हें बैन तो नहीं किया गया है. मगर बोर्ड की तरफ से भारी भरकम धनराशि का जुर्माना जरुर लगाया गया है. उन्हें दोषी पाए जाने के बाद अब 12 लाख रुपये की धनराशि अदा करनी होगी.

बीच मैच में टीम को भुगतना पड़ा था सजा

स्लो ओवर रेट की वजह से मुंबई इंडियंस को बीच मैच में सजा भुगतनी पड़ी थी. और मुंबई के गेंदबाज निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने कोटे की गेंदबाजी पूरी नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें आखिरी के ओवर में 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा. वही कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना भी भरना पड़ा .

ALSO READ:11 चौके-5 छक्के, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए की ताबड़तोड़ बल्लेबाजीम मात्र 63 गेंदों में जड़ दिया तूफानी शतक