Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) क्रिकेट का वह टूर्नामेंट है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपने का प्रदर्शन दिखाने का पूरा मौका मिलता है। प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ यह खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं। बल्कि भारतीय टीम (Team India) में भी इन खिलाड़ियों को आसानी से एंट्री मिल जाती है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो पहले से ही इंडियन क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। लेकिन अब इनका नाम उनके प्रदर्शन के दम पर कप्तानी की रेस में सबसे आगे आ रहा है।
यह खिलाड़ी बन सकता है Team India का अगला कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे हैं तो वही बीच टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज अय्यर का प्रदर्शन सबको प्रभावित कर रहा है। अय्यर जिस तरीके से टीम का प्रतिनिधित्व संभालते हैं। उनका यह स्किल वाकई तारीफ के काबिल है।
लगभग 4 साल बाद अय्यर ने केकेआर की कप्तानी संभाली और टीम को ट्रॉफी दिलाने का काम किया। उनकी कप्तानी स्किल्स को देखकर यह कहना गलत नहीं हुआ कि आगामी समय में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।
श्रेयस अय्यर में बहुत स्पेशल स्किल दिखाई देते हैं
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने एक पॉडकास्ट में अय्यर को लेकर के बहुत बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि
“वह श्रेयस अय्यर के अंदर बहुत स्पेशल स्किल देखते हैं और वह टीम में होता है, तो आपको लगेगा कि आप कुछ भी कर सकते हैं। “
टीम के बल्लेबाजी कोच का अय्यर के बारे में ऐसा फीडबैक इस बात को तो साफ करता है कि अय्यर अब भारतीय टीम (Team India) के कप्तान बनने की रेस में धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं। खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक 71 मुकाबला की कप्तानी की है। जिसमें उन्होंने 56.35 प्रतिशत मुकाबले में जीत हासिल की है।
महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ आगे निकल अय्यर
अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ दिया है। मंगलवार को मिली इस जीत के बाद अय्यर धोनी से 2 नंबर आगे निकल गए हैं। वहीं खिलाड़ी की कप्तानी में यह लगातार आठवीं जीत है। अय्यर इस सीजन में पंजाब की कप्तानी संभाल रहे हैं।
ऐसे में अगर वह पंजाब की टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवा देते हैं तो इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि अय्यर भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।