भारत में हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में आईपीएल का आयोजन किया जाता है। जब भी इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होती है। एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। घरेलू क्रिकेट में कमल का प्रदर्शन देने के बाद इन खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिलता है। इस बीच आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा निकलकर सामने आया है। जिसने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का दिल जीत है। माना जा रहा है कि गंभीर इस खिलाड़ी को रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
रोहित का रिप्लेसमेंट बनेगा यह खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य है। गौतम गंभीर के लिए रोहित शर्मा की खराब परफॉर्मेंस समय सबसे बड़ा सिर दर्द बनी हुई है। ऐसे में आईपीएल के बीच गंभीर को रोहित शर्मा का एक मजबूत रिप्लेसमेंट खिलाड़ी मिल गया है।
प्रियांश आर्य ने आईपीएल के इस सीजन में कई धमाकेदार पारियां खेली है। जिनको देख ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन है टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं।
चेन्नई के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
पंजाब के यह युवा खिलाड़ी उसे समय चर्चा में आए जब इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का मुआइना पेश किया। इस दौरान खिलाड़ी ने 42 गेंद का सामना करते हुए 245.30 के स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 103 रनों की शतक की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के भी लगाए। अपने आईपीएल के डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले प्रियांश पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने सीजन में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।
कैसे हैं प्रियांश के आईपीएल आंकड़े
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना खेल दिखाने वाले प्रियांशु आर्य को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद ही पंजाब किंग से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है। हालांकि अब तक इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल का सीजन काफी शानदार साबित हो रहा है। 3.80 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बने इस खिलाड़ी ने अब आठ मैच की 8 पारियों में 31.75 की औसत के साथ और 201.58 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 254 रन बनाए हैं।