हिंदुस्तान में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2025 खेली जा रही है। जिसका रोमांच भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट से कई घरेलू क्रिकेटर्स ने जहां टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। वही इस सीजन में भी युवा खिलाड़ियों के चेहरे जमकर चमक रहे हैं. किसी ने डेब्यू में चार विकेट लेकर कमाल किया है तो वही इस सीजन में किसी ने सबसे तेज शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी है। टीम इंडिया की कोच की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर की नजर भी इन खिलाड़ियों पर टिकी हुई है । उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की गंभीर इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल होने का बुलावा भेज सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर गंभीर हो सकते हैं मेहरबान
भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में युवाओं पर खास नजर रखे हुए हैं। वही सीजन में जहां प्रियांशु आर्य और शशांक सिंह पंजाब की टीम की तरफ से खेल कर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच रहे हैं। वही गंभीर को भी इन खिलाड़ियों ने अपने बल्लेबाजी से मंत्र मुक्त कर दिया है।
प्रियांश के साथ है गंभीर का स्पेशल कनेक्शन
दरअसल खिलाड़ी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता पैसे से स्कूल के टीचर है। खिलाड़ी की इस पारी पर उनके माता-पिता ने बताया कि अंडर -19 क्रिकेट के एक मैच में जब प्रियांश ने 271 रनों की पारी खेली थी। गौतम गंभीर से उन्हें बेहद मदद मिली। गौतम का सपोर्ट उसे हमेशा मिलता है। इतना ही नहीं टीम के कोच गंभीर ने खिलाड़ी को दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी। बता दें कि प्रियांश के कोच संजय भारद्वाज हैं जो गौतम गंभीर के बचपन के कोच रह चुके हैं। ऐसे में गंभीर प्रियांश को हिटिंग का इनाम टीम इंडिया में एंट्री देकर दे सकते हैं
मैच फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते हैं शशांक
इस लिस्ट में जहां तेजी से प्रियांश का नाम सामने आ रहा है तो वही उनके अलावा शशांक सिंह भी गौतम की कप्तानी में टीम इंडिया का टिकट कटा सकते हैं। हालांकि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका मैच फिनिशिंग रोल है। जिसके चलते कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम का बुलावा भेज सकते हैं। बता दें कि शशांक ने अब तक 3 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट के साथ 106 रन बनाए हैं वहीं पंजाब के लिए मैच विनिंग की भूमिका में भी इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है।