IPL 2025: पांच बार का आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जहां इस बार की नीलामी में टीम ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने धोनी को इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है, लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी खरीद लिया है, जो पूरी तरह से इस बार टीम को चूना लगाने वाले हैं.
इस खिलाड़ी को एक या दो नहीं बल्कि चेन्नई की टीम ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है पर यह खिलाड़ी बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रहा है. ना ही तो बल्ले से रन बना पा रहा है और ना ही गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल पा रहा है. यही वजह है कि यह खिलाड़ी इस बार चेन्नई (IPL 2025) के लिए मुसीबत बन सकता है.
IPL 2025: चेन्नई को चुना लगाएगा ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन है, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन आईपीएल में वह खेलते नजर आएंगे और काफी सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी वापसी हो रही है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस वक्त बहुत ही खराब चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए वह खेलते नजर आए थे जहां वह बेहद खराब फार्म में दिखें.
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जो सीरीज खेली गई उसमें भी अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की टीम में आकर अश्विन का प्रदर्शन कैसा रहता है. आपको बता दें कि साल 2009 में अश्विन ने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग के साथ ही अपने करियर का आगाज किया था और लगातार 7 सालों तक चेन्नई के लिए खेलने के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर से उन्हें फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड रुपए में खरीदा है जहां टीम को उनसे बहुत उम्मीद है.
ऐसा है आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन
देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. पिछले साल भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिस कारण इस साल उन्हें राजस्थान की टीम ने रिटेन नहीं किया.
पिछले सीजन 14 पारियों में वह केवल 9 ही विकेट ले पाए थे. ऐसे में हर किसी की नजर अश्विन के फार्म पर है कि धोनी के रहते वह किस तरह अपने आप को निखार पाते हैं या एक बार फिर अपने प्रदर्शन (IPL 2025) से वह फैंस को निराश करते हैं.