आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया पर बड़ी कार्यवाही की है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अरुण नायर सहित तीन कोच पर कैची चला दी है। ऑस्ट्रेलिया में साल खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम का खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई बातों को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है। नायर का कार्यकाल लगभग 8 महीने पहले ही शुरू हुआ था। बीजीटी सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी। टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर जा रही हैं।
अभिषेक नायर के साथ फील्डिंग कोच को भी दिखाया बाहर का रास्ता
🚨 BCCI CHANGE COACHING STAFF. 🚨
– The BCCI set to remove Abhishek Nayar from the coaching duties. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/qqlqrB77i5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2025
भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ-साथ टीम इंडिया के फील्डिंग कोच दिलीप और ट्रेनर सोहन देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सीतांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वही दिलीप का काम सहायक कोच रियान टेन देखेंगे। जबकि ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लिरु लेंगे।
विवादों के साथ गिरी रही BGT सीरीज
भारतीय टीम ने बॉर्डर गांव बास्केट ट्रॉफी को एक दिन से हारा था। इस सीरीज में अश्विन ने जहां अचानक से संन्यास लिया था तो वही रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से पहले ही ड्रॉप कर लिया था। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे। टीम के अंदर अंदर कुछ गड़बड़ चल रही है। भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें भी बाहर आने लगी थी। जिससे मामला और ज्यादा बिगड़ गया था। वही एक सदस्य ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से की थी। इससे पहले टीम इंडिया का अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी गंदा प्रदर्शन रहा था। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट में 3 -0 से हराया था।
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए ये नाम
जानकारी के लिए बता दे की ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथैरेपिस्ट कमलेश जैन मसाजर अरुण कनाडे, राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन्स मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, चेतन कुमार, एक सिक्योरिटी मैनेजर समेत और कई लोगों को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया हैं।