इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में जहां सभी टीमों के बीच आईपीएल की ट्रॉफी को लेकर के घमासान जारी है। वही इस टूर्नामेंट का एक और नया बड़ा विवाद सामने आया है। दरअसल इस विवाद के सामने आने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोसले की मुश्किलें बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कमेंटेटर हर्षा भोसले और साइमन डूल को कोलकाता में आयोजित आईपीएल के माचो में कमेंट्री से बैन करने की मांग कही है क्या है पूरा माजरा यह बताते हैं।
CAB ने बीसीसीआई को सौंपा लेटर
वीडियो रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने बीसीसीआई को कड़े शब्दों में एक लेटर लिखा है। जिसमें इस बात का साफ तौर पर आग्रह किया गया है कि कमेंटेटर हर्षा भोसले और साइमन डूल को मौजूदा IPL 2025 के सीजन में ईडन गार्डन में होने वाले किसी भी मैच के लिए कंट्री करने की परमिशन न दी जाए। दरअसल पिच विवाद पर इन दोनों दिग्गजों ने सुझाव दिया था कि कोलकाता नाइट राइडर्स को कोलकाता की जगह किसी और शहर को होम ग्राउंड बनना चाहिए। जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने ये बड़ा एक्शन लिया हैं।
आईपीएल में हो रहे सब चीजों के लिए भुगतान
दरअसल हर्षा भोगले और साइमन डूल ने कोलकाता ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद बंगाल क्रिकेट बोर्ड इतनी बड़ा एक्शन लिया है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई बंगाल बोर्ड की शिकायत पर क्या कहती है। बता दें कि साइमन डुल ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए पिच विवाद को लेकर की अपनी राय रखी थी
उन्होंने कहा था कि ” ‘अगर क्यूरेटर होम टीम की बात नहीं सुन रहा है। मेरा मतलब है कि हम स्टेडियम की फीस दे रहे हैं वह आईपीएल में हो रहे सब चीजों के लिए भुगतान कर रहे हैं। लेकिन अगर फिर भी होमटाउन में टीम की बात नहीं सुनी जा रही है तो फ्रेंचाइजी वह कहीं और लेकर जाओ। उसका काम खेल पर राय देना नहीं है उसे इसके लिए पैसे नहीं मिलते हैं। ”
दूसरी तरफ हर्षा भोसले ने कहा था कि , ‘अगर वे घर पर खेल रहे हैं, तो कम से कम टीम को उनके अनुकूल पिच मिलनी चाहिए। मैंने केकेआर के क्यूरेटर का कुछ बयान देखा अगर मैं केकेआर खेमे में होता तो मैं उसके बयान पर बहुत नाखुश होता। मतलब हर टीम को अपने घरेलू मैदान का कुछ फायदा तो मिलना ही चाहिए ना जिस मैच और ज्यादा रोमांचक हो सके।”