आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अब सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आईपीएल 2025 की रिटेन लिस्ट आने के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की डेट भी फाइनल कर दिया है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को दुबई में आयोजित होगा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड इन 1574 खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम शामिल नहीं है और अब बेन स्टोक्स के ऐसा करने के वजह से बीसीसीआई अगले 2 सीजन के लिए उन पर आईपीएल खेलने से बैन लगा सकती है.
BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए बनाया IPL 2025 में ये नियम
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले कुछ नियम बनाए थे, इसमें 1 नाम विदेशी खिलाड़ियों को लेकर था. बीसीसीआई के इस नियम के अनुसार अगर कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नही कराता है, तो वो 2 साल तक आईपीएल नीलामी में अपना नाम नही दे सकता है.
इस नियम में एक अपवाद ये था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी चोटिल है, तो उसके उपर ये नियम लागू नही होगा, लेकिन अगर कोई फिट है और मेगा ऑक्शन में अपना नाम नही देता है, तो उस पर 2 साल का बैन लगाया जाएगा. अब बीसीसीआई के नये नियम के अनुसार बेन स्टोक्स का अगले 2 साल तक आईपीएल खेलना मुश्किल है.
बीसीसीआई के नये नियम के अनुसार
“हर विदेशी खिलाड़ी को आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऐसा नही करता है, तो वो अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य हो जाएगा.”
Ben Stokes जैसे खिलाड़ियों के लिए ही बीसीसीआई ने बनाया ये नियम
आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में ऐसा देखा गया कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम न देकर मिनी ऑक्शन में खुद को रजिस्टर्ड कराते थे, इससे उन्हें मोटी रकम मिलती थी, जबकि मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की उम्मीद कम होती है. आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को इसका बड़ा फायदा हुआ था.
वहीं बात अगर बेन स्टोक्स की करें तो बेन स्टोक्स भी पहले कई बार इस नियम का फायदा उठा चुके हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बेन स्टोक्स ने अपना नाम नही दिया था, इसके बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16,25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.