IPL 2025: गुजरात टाइटंस बिकने के बाद इस दिग्गज को बनाया अपना नया कोच, आशीष नेहरा को लेकर आई बड़ी खबर

आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस (GUJARAT TITANS ) फ्रेंचाइजी को बेच दिया गया और अहमदाबाद की कंपनी टोरेंट फार्मा ने खरीद लिया था. टीम के मालिक बदलने के बाद अब टीम बड़े बदलाव के आशंका था. बता दें, गुजरात की टीम ने सबसे पहले अपने नए कोच का ऐलान किया है. पिछले साल ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे.

वही शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया था. इस साल मेगा ऑक्शन होने वाला है. जिसमे टीम 5 खिलाड़ी को रिटेन कर बाकी नीलामी में जायेगी. इसी क्रम में गुजरात का मिलाकन हक़ बदले के बाद टीम ने कोच का ऐलान कर दिया है.

गुजरात टाइटंस ने दिग्गज को बनाया कोच

टोरेंट फार्मा के हाथो बिकने के बावजूद गुजरात टाइटंस के नए कोच के रूप में आशीष नेहरा को ही एक बार पुनः कोच बनाया गया है. नए टीम के मालिक ने इसमें कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया.  क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब उन्हें चिंता करने की बात नहीं है, क्योंकि टोरेंट ग्रुप आईपीएल 2025 के लिए उन्हें इस पद पर बरकरार रखना चाहता है. रिपोर्ट के अनुसार, नेहरा के अलावा डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी भी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे.

आशीष नेहरा की सैलरी ने सबको चौकाया

गुजरात टाइटंस के नए मालिक ने आशीष नेहरा के साथ बाकी सदस्य की भी किस्मत चमका दी है. और उनका पूरा कोचिंग स्टाफ भी आईपीएल 2025 में बना रहेगा. आशीष कपूर, मिथुन मन्हास, नरेंद्र नेगी और नईम अमीन भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे. हालाँकि गैरी कस्टर्न का रिप्लेसमेंट ढूढ़ सकती है जो अभी पाकिस्तान के नए कोच बने है.

वही आशीष नेहरा की सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. नेहरा के कोचिंग में गुजरात टाइटंस टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने सीजन में ही टीम आईपीएल चैंपियन बन गयी है. वही दूसरे में फाइनल तक पहुंची है. हालाँकि तीसरा में प्रदर्शन खराब रहा है.

लेकिन गुजरात की टीम ने आशीष नेहरा की फ़ीस क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 करोड़ रुपये हो सकती है. जो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी वाले कोच में उनका नाम शामिल हो सकता है.

ALSO READ:IPL 2025 के लिए आई रिटेन पॉलिसी, सिर्फ इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाइजी, अब धोनी, रोहित और राहुल का रिलीज होना तय!