इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे सफल क्रिकेट लीग का आगाज होने में अब एक महीने का लगभग समय बचा हुआ है. इस बार लीग की शुरुआत 21 मार्च को होनी है. हाल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का नाम ऐलान किया और रजत पाटीदार कप्तान बने. इसके बाद 10 टीम में 2 टीम के कप्तान ऐलान बाकी रह गये. कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स दो टीम बचे रह गये है.
इस बार की नीलामी में कई कप्तान बदल चुके है. हर टीम में बड़े बड़े बदलाव हुए और मेगा ऑक्शन में नयी टीम तैयार की गयी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए अब शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कप्तान चुन लिए गये है.
ना रिंकू ना वेंकटेश, शाहरुख़ ने अजिंक्य रहाणे को बनाया कप्तान
कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपने नए कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है. क्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर अपना नया कप्तान बना सकती है. वह आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभाल सकते हैं. हालाँकि अभी फ्रेंचाइजी के तरफ से इसका ऐलान नहीं हुआ है. टीम में ये कयास लगायी जा रही थी रिंकू सिंह वेंकटेश में युवा खिलाड़ी के हाथ कमान मिल सकती है. लेकिन फ्रेंचाइजी अनुभवी खिलाड़ी रहाणे पर ही भरोसा करेगी.
बता दें. पिछले बार की गत चैंपियंन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बना था लेकिन इसके बव्कुद टीम ने उनको नाही रिटेन किया ना नीलामी में ख़रीदा. वही वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ में खरीद कर सबको चौका दिया था और ऐसा लगा था वेंकटेश को कप्तानी भी मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब रहाणे को ही कप्तान बना सकती है.
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स का पूरा स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक