IPL 2025: 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स ने ख़रीदा, नीलामी में बिके सबसे महंगे
IPL 2025: 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स ने ख़रीदा, नीलामी में बिके सबसे महंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 2025(IPL 2025) का मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. यह 2 दिन तक नीलामी चलेगी. इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले है. विदेश के ही नहीं भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार ऑक्शन में है. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना टीम छोड़ चुके है. कई टीम को अभी कप्तान की तलाश भी है. ऐसे सब कुछ खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगने वाली है. उससे पहले कई मॉक ऑक्शन हो रहे है. हर ऑक्शन में एक नाम सबसे आगे आ रहा वह है पंत का.

33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत

इस बार जिओ सिनेमा की तरफ से मॉक ऑक्शन किया गया है. इस ऑक्शन में कई दिग्गज बैठ कर बोली लगा रहे थे. जिसमे ऋषभ पंत का नाम सामने आने पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान पंत सबसे महंगे बिके. उनपर पंजाब किंग्स के मालिक ने 33 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के नए कोच बन चुके है. इस सीजन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा खर्च करने के लिए पर्स बचे हुए है.

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.

केएल और श्रेयस अय्यर को मिले इतने करोड़

जिओ सिनेमा के ऑक्शन में लखनऊ से रिलीज हुए केएल राहुल पर आरसीबी ने बड़ा दांव लगाया. आरसीबी ने राहुल को 29.5 करोड़ रुपए में खरीदा. वही श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें KKR ने 21 करोड़ रुपए में खरीदा. बता दें, इस बार नीलामी 24 और 25 नवम्बर को होना है. वही आईपीएल का पहला मैच 14 मार्च को खेला जायेगा जो 25 मई तक चलेगा.

जिओ ऑक्शन में बिकने वाले महंगे खिलाड़ी 

  • ऋषभ पंत – पंजाब किंग्स – 33 करोड़ रुपए
  • केएल राहुल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 29.5 करोड़ रुपए
  • श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स – 21 करोड़ रुपए
  • ईशान किशन – दिल्ली कैपिटल्स – 15.5 करोड़ रुपए
  • युजवेंद्र चहल – सनराइजर्स हैदराबाद – 15 करोड़ रुपए
  • मिचेल मार्श – मुंबई इंडियंस – 18 करोड़ रुपए

ALSO READ:BGT Series 2024: पर्थ टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया का WTC Final 2025 खेलना तय, ऑस्ट्रेलिया का टूट जाएगा सपना, इन 2 के बीच फाइनल होना तय!