IPL का मैदान एक ऐसा मैदान है जहां पर न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है बल्कि अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी एंट्री भारतीय टीम में भी हो जाती है। जहां कुछ खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाते हैं तो वही कुछ खिलाड़ी फैंस की उम्मीद पर खरा नहीं उतरते हैं। ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं । जिनका प्रदर्शन आईपीएल के सीजन में बेहद शर्मनाक रहा है। इसी के साथ हैं खिलाड़ियों के ऊपर अब टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
नीतीश रेड्डी
आईपीएल 2024 के बीते सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जबरदस्त खेल दिखाने के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था। वहीं पिछले सीजन में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर इस साल भी हैदराबाद में इन्हें रिटेन करने का फैसला किया। लेकिन इस सीजन में नीतीश पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हो रहे हैं। नीतीश ने चार मैच खेले हैं और केवल अपने बल्ले से 81 रन ही बना पाए हैं।
रवि बिश्नोई
इस कड़ी में दूसरा नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के युवा स्पिनर खिलाड़ी रवि बिश्नोई का आता है। रवि बिश्नोई ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देते हुए 138 रन लुटाकर केवल तीन ही विकेट लिए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इन्हें जल्द ही भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने अभिषेक शर्मा के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी जबरदस्त गया था। अभिषेक ने बीते सीजन में 16 मैच खेलते हुए 204 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 484 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रनों का था। वही इस बार की शुरुआती मुकाबले में अभिषेक सिर्फ 24 रन ही बना पाए हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन किया है।