team india bowler who can bowl 156kmph
Mayank Yadav

भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलने में व्यस्त है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने सुपर 8 तक का सफर तय कर लिया है और अब टीम इंडिया 1 मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया की जगह फाइनल हो जाएगी.

भारतीय टीम का आज मुकाबला बांग्लादेश से है और अगर आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने ये मैच जीत लिया तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम बन जायेगी. इस टी20 विश्व कप के बाद भारत को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करना है. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा होनी है.

IPL में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई सारे बदलाव होने वाले हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इंडिया के टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कुछ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने धमाल मचाया था, लेकिन उनमे से 6 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में जगह दी जा सकती है. आइए आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिन्हें पहली बार एक नये कप्तान के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकता है.

पीटीआई के एक सूत्र की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह नये युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो

‘जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल के पिछले सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. वह आगामी दौरे के लिए प्रमुख दावेदार हैं. इसमें एसआरच के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से लेकर आरआर के रियान पराग, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, विजय कुमार वैशाख और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.’

एनसीए में बीसीसीआई की निगरानी में हैं ये युवा खिलाड़ी

जिन युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है. उन्हें बीसीसीआई ने एनसीए में रखा है. पीटीआई के रिपोर्ट की मानें तो इस समय आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, विजय कुमार वैशाख और यश दयाल ये सभी खिलाड़ी एनसीए कैम्प में मौजूद हैं. इनमे से कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर जा सकते हैं.

वहीं जिम्बाब्वे दौरे से केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी की भी खबर सामने आ रही है. हालांकि वो इस समय एनसीए में नहीं हैं, हालांकि उम्मीद है कि अगर उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी नहीं किया तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

ALSO READ: “विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ आप….” बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से इंटरव्यू में पूछे ये 3 बड़े सवाल, Reports