IPL 2024 Prize Money list
IPL 2024 Prize Money complete list

IPL 2024 Prize Money: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का कल रात कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के चैम्पियन बनने के साथ ही सफर खत्म हो गया है. केकेआर (KKR) ने कल रात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर आईपीएल ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम किया. इससे पहले केकेआर की टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी (IPL TROPHY) जीत चुकी थी.

केकेआर ने चैम्पियन बनने के बाद खास अंदाज में चेन्नई में जश्न मनाया. केकेआर की टीम अपने कप्तान के पीछे-पीछे एमए चिदंबरम स्टेडियम के चारो तरफ चक्कर लगाए, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर के खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ियों के चेहरे निराशा से झुके हुए थे.

IPL 2024 Prize Money: जीत के बाद केकेआर पर हुई पैसों की बारिश

आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने (IPL 2024 Prize Money) के बाद केकेआर की टीम पर जमकर पैसों की बारिश हुई. वहीं हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर भी पैसों की खूब बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड्स दिए गए.

आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को जहां 20 करोड़ रूपये मिले, तो वहीं रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को भी 12.5 करोड़ रूपये मिले. इसके अलावा पॉइंट टेबल के नंबर 3 और 4 पर रहने वाली टीमों पर भी पैसों (IPL 2024 Prize Money) की बारिश हुई.

1. विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये

2. उप-विजेता टीम (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये

3. तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये

4. चौथे नंबर वाली टीम (आरसीबी)- 6.5 करोड़ रुपये

IPL 2024 में इन पर भी पैसों की हुई बारिश (IPL 2024 Prize Money)

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल, पंजाब किंग्स ( 10 लाख रुपये)

सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली, आरसीबी ( 10 लाख रुपये)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन-  नीतीश रेड्डी, एसआरएच (10 लाख रुपये)

इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन-  जैक फ्रैसर मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स (10 लाख रुपये)

गेम चेंजर ऑफ द सीजन- (10 लाख रुपये)

कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह, केकआर   (10 लाख रुपये)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- सुनील नरेन, केकेआर (10 लाख रुपये)

रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन, ट्रेविस हेड, एसआरएच ( 10 लाख रुपये)

फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद, (10 लाख)

सुपर 6’s ऑफ द सीजन, अभिषेक शर्मा, एसआरएच (10 लाख)

फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन, केकेआर (10 लाख)

ALSO READ: ‘कोहली का, रोहित का, राहुल का.. सबका बदला लिया तेरा गंभीर’, पैट कमिंस को फाइनल में हराने के बाद गंभीर से गदगद हुए फैंस