आईपीएल में अपने पहले मैच छक्का ठोक कर शुरू करने वाला बल्लेबाज अगले सीजन में होगा बाहर, सहवाग ने कहा- 'आते-जाते देखा है'
आईपीएल में अपने पहले मैच छक्का ठोक कर शुरू करने वाला बल्लेबाज अगले सीजन में होगा बाहर, सहवाग ने कहा- 'आते-जाते देखा है'

14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यु कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी मेगा ऑक्शन में ही मालामाल हो गए थे। डेब्यू मैच में ही छक्के से शुरुआत कर क्रिकेट जगत में इस युवा खिलाड़ी है चारों तरफ अपने नाम की खलबली मचा दी थी। हर तरफ वैभव के वीडियो और तारीफ की होड़ लग गई थी। लेकिन दूसरे मैच में खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से शांत दिखाई दिया। जिसके बाद सहवाग ने आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को एक खास सलाह दी है।

विराट कोहली का दिया उदाहरण

सहवाग ने सूर्यवंशी को विराट कोहली का उदाहरण दिया। वैभव ने अपने डेब्यू मुकाबले में ताबड़तोड़ 34 रनों की पारी खेली। डेब्यू में पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया था। जबकि दूसरे मैच में वह जल्दबाजी कर बैठे और वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को मैदान पर टिकने और भविष्य को लेकर के मूल मंत्र दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहीं बड़ी बात

क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए वैभव सूर्यवंशी को लेकर सहवाग ने कहा कि “सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। विराट कोहली को देखिए और उन्होंने 19 की उम्र में खेलना शुरू किया था। अब वह सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। यही वह चीज है जिसका उन्हें अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। लेकिन अगर वह इस आईपीएल से खुश है और सोच रहे हैं कि वह करोड़पति है। उनका डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे।”

मैंने कई खिलाड़ियों को आते-जाते देखा

सहवाग यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि “अगर आप यह जानते हुए मैदान पर उतरते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करके आपकी प्रशंसा होगी और अच्छा प्रदर्शन न करने पर आपकी आलोचना होगी तो आप मैदान पर टिके रहेंगे। मैं वाकई में कई खिलाड़ियों को आते जाते देखा है। एक या दो मैचों से स्टारडम हासिल कर लेते हैं। फिर वह कुछ नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि वह स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं। “ बता दें कि सूर्यवंशी को राजस्थान टीम ने 1.10 करोड रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया है।

ALSO READ:आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होंगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर चाह कर भी नहीं कर सकते बाहर