Inzamam Ul Haq on Rohit Sharma

Inzamam Ul Haq on Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) विजयी रथ पर सवार है. भारतीय खिलाड़ियों के सामने कोई भी टीम टिक नहीं रही है. अब तक भारत ने हर छोटी-बड़ी टीम को शिकस्त दी है. चाहे वो आयरलैंड और यूएसए की टीम हो या पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम रही हो अब तक भारत ने हर टीम को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी है.

भारत की ये जीत पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हजम नहीं हो रही है और खासकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) भारत की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं. इंजमाम उल हक ने पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर आरोप लगाया और अब वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उलझते नजर आ रहे हैं.

Inzamam Ul Haq ने Rohit Sharma पर किया पलटवार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने रोहित शर्मा को जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के चीटिंग वाले आरोप पर खरी खरी सुनाई थी, इस दौरान रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक के आरोप पर जवाब देते हुए कहा था कि

“मैं क्या कह सकता हूं? क्या आप यहां की खुरदरी पिच और गर्मी नहीं देखते हैं? यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है. यहां की परिस्थितियों में गेंद 12-15 ओवरों में ही रिवर्स स्विंग लेना शुरू कर देती है. यह सिर्फ हमारी टीम के साथ नहीं हो रहा, बल्कि सभी टीमों के साथ हो रहा है. कभी-कभी लोगों को दिमाग खोलकर सोचने की जरूरत होती है.”

अब Inzamam Ul Haq ने रोहित शर्मा को दिया जवाब

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लताड़ खाने के बाद भी इंजमाम उल हक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मात दे दिया तो इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा को जवाब देते हुए एक टीवी शो पर कहा कि

‘दिमाग तो हम जरूर अपना खोलेंगे. पहली बात तो यह है कि उन्होंने (रोहित) खुद माना है कि ऐसा हो रहा है, इसका मतलब है कि हमने जो देखा वह सही था. दूसरी बात, रोहित शर्मा को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि रिवर्स स्विंग कैसे होता है, कितनी धूप में होता है, किस पिच पर होता है. आप किसी को वह चीज नहीं सिखाते जो वास्तव में दुनिया को सिखाता है.’

इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने आगे कहा कि

“भारतीय टीम गेंद से छेड़छाड़ कर रही है. मेरा उद्देश्य अंपायरो को सतर्क करना था.”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद इंजमाम उल हक ने लाइव टीवी पर कहा था कि भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं, क्योंकि 15वें ओवर में किसी तेज गेंदबाज को ऐसा स्विंग कैसे मिल सकता है. इंजमाम उल हक के इस बयान के बाद रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पलटवार करते हुए इंजमाम उल हक को जवाब दिया था.

ALSO READ: ‘बकवास बंद करो… मूर्खों वाली बात नहीं…’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर भड़के हरभजन सिंह, भारत पर आरोप लगाने वाले को जमकर सुनाई