टी20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की दूसरी ओपनिंग जोड़ी तैयार, संजू-अभिषेक से भी घातक बल्लेबाज होगा नया ओपनर
टी20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की दूसरी ओपनिंग जोड़ी तैयार, संजू-अभिषेक से भी घातक बल्लेबाज होगा नया ओपनर

क्रिकेट के मैदान में अगर किसी भी टीम को जीत हासिल करनी है तो उसे टीम का ओपनिंग ऑर्डर यानी की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ऐसी होनी चाहिए जो न सिर्फ टीम को एक मजबूत शुरुआत दे बल्कि अपने ताबड़तोड़ खेल से विरोधी गेंदबाजों के परखच्चे भी उड़ा दे। इंडियन प्रीमियर लीग में भी कई सारे ऐसे खिलाड़ी निकालकर सामने आ रहे हैं।  जो ना सिर्फ टीम के लिए रन बना रहे हैं बल्कि इनकी जोड़ी आईपीएल में काफी ज्यादा हिट भी साबित हो रही है। आपको एक ऐसी जोड़ी के बारे में बताते हैं। जिसका प्रदर्शन देख सिर्फ  गौतम गंभीर भी इस जोड़ी को भारतीय टीम में मौका दे देने के बारे में सोचेंगे।

 मैदान में तूफान मचा रही दो बल्लेबाजों की जोड़ी

दरअसल, हम जिस ओपनिंग पर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए ओपन बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन की है। दोनों इस सीजन में अपने बल्लेबाजी से कमाल दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं इस सीजन में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत को साबित भी किया है। लंबे-लंबे शॉट लगाकर टीम की पारी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ यह गेंदबाजों पर भी हावी होते हुए दिखाई देते हैं।

पावर प्ले का करते हैं अच्छा इस्तेमाल

पंजाब की सलामी जोड़ी ने आईपीएल के मैदान से खूब सुर्खियां बटोरी है। यह दोनों ही खिलाड़ी काफी सूझबूझ के साथ रनों की गति को आगे बढ़ते हैं तो वही पावर प्ले ओवर का भी काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ तूफानी पारी खेल 42 गेंद में 103 रन बनाए तो वही प्रभु सिमरन ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 34 गेंद पर 69 रनों की पारी खेल इस बात को साबित कर दिया है कि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी काफी हिट है जो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हो चुके है.

भारतीय टीम में मिल सकता है मौका

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तारीफ है बटोरने वाले पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम में अपनी जगह को पक्का कर पाएंगे या नहीं यह सवाल अभी भी प्रश्नों के घेरे में है। टीम इंडिया के हेड कोच इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल का प्रदर्शन देखने के बाद भारतीय टीममें मौका देंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 के T20 टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है।

ALSO READ:आईपीएल का सबसे बड़ा फ्रॉड खिलाड़ी! बल्ले से धोखा देनें के मामलें में पंत और रोहित से भी निकला आगे, करोड़ो लेकर दो कौड़ी का प्रदर्शन