श्रेयस अय्यर कप्तान, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की चमकी किस्मत, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम
श्रेयस अय्यर कप्तान, आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की चमकी किस्मत, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम

इंडियन प्रीमियर लीग का 18 संस्करण लगभग अपने अंतिम चरण की ओर कदम बढ़ा रहा है । आईपीएल के मुकाबले में जबरदस्त रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। देश-विदेश के सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैदान में रनों का अंबार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

14 साल के सूर्यवंशी से लेकर अनुभवी श्रेयस की बात हो या फिर चेन्नई के लिए अपना डेब्यू दर्ज करने वाले 17 साल के आयुष की यह सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर चुकी है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रेयस बनेगें टीम के कप्तान

अगले साल फरवरी में भारत T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जिसके लिए बीसीसीआई पंजाब की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है। आईपीएल में श्रेयस का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और खिलाड़ी के पास आईपीएल के अलावा घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व करने का भी अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। इसके साथ ही अय्यर ने अपनी कप्तानी के दौरान मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भी जताने में भूमिका निभाई थीं। इसके अलावा केकेआर की कप्तानी करते हुए 2024 में टीम को विजेता भी बनाया था।

वैभव और आयुष की जोड़ी मचा सकती है मैदान पर धमाल

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए दिखाई देंगे। वैभव ने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जिसके साथ ही वह यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

वैभव के साथ-साथ चेन्नई के लिए इस सीजन में आईपीएल डेब्यु करने वाले आयुष को भी बीसीसीआई टीम इंडिया में खेलने का मौका दे सकती है। आयुष सीएसके के लिए अभी तक तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं।

T20 वर्ल्ड कप में भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ALSO READ:बड़ी खबर: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 2 अनजाने खिलाड़ियों को दी टीम में जगह