भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 3-1 से सीरीज को अपने कब्जे में कर चुकी है. आज सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 4-1 से सीरीज को जीतने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी. आने वाले समय में टीम इंडिया कई अलग-अलग टीमों के साथ सीरीज खेलेगी. इसमें विंडीज भी शामिल हैं. अगले साल टीम विंडीज वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर होंगी.
अगले साल सिंतबर से अक्तूबर के बीच दोनों टीमों के बीच सीरीज का आयोजन होगा. ऐसे में अगले साल इस टीम का कप्तान कौन होगा और कौन से खिलाड़ी इस विंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा हो सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
भारतीय टीम और विंडीज टीम के बीच वनडे सीरीज तय है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस टीम के कप्तान के रुप में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा कभी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद टीम का कप्तान शुभमन गिल को ही लोग बता रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में शुभमन को टीम को वॉइस कैप्टन बनाया गया है. टीम प्रबंधन की ओर से भी शुभमन गिल को पहले ही जिम्मेदारी दी जा रही है जिससे आने वाले समय में वो टीम की कप्तानी संभाल सकें.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्साः
विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर टीम में शामिल हो सकते हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण ही उनको चैंपियंस ट्राफी में टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी ने कम समय में अपनी काबिलियत को बल्ले के द्वारा टीम प्रबंधन को दिखा दिया है. यही कारण है कि उन्होंने टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
विंडीज के खिलाफ संभावित टीमः
शुभमन गिल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा