रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अगर इस वक्त देखा जाए तो पहले से ही इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो जाएगा। रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया का न सिर्फ ओपनिंग कांबिनेशन बदला है बल्कि टीम की कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस रेस में शुभमन गिल,जसप्रीत बुमराह आगे चल रहे हैं। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने किसी भी खिलाड़ी के नाम पर मोहर नहीं लगाई है।
इंग्लैंड के खिलाफ बदली भारत की टीम
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है । इसके बाद टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। इंग्लैंड के खिलाफ शुभ्मन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगी। दरअसल बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का ओपनिंग कांबिनेशन इंग्लैंड के दौरे पर भी देखने को मिलेगा।
नंबर तीन पर केएल राहुल बल्लेबाजी करेंगे। जबकि नंबर चार पर विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे। नंबर पांच पर ऋषभ पंत। जबकि नंबर 6 पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार को जगह मिलेगी। नंबर सात पर अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा बनेंगे।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर टिकी है सब की निगाहें
इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सब की निगाहें टिकी हुई है। जसप्रीत बुमराह जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 32 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। वह इसी के साथ किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। चोट से उभरने के बाद वह आईपीएल में मुंबई की टीम का हिस्सा भी बने हैं।
हालांकि बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह का भी टेस्ट डेब्यू हो सकता हैं। हर्षित राणा का भी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, बी साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।