BCCI 125 CR PRIZE MONEY DISTRIBUTION

BCCI: भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता था, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इतना खुश हुई कि बीसीसीआई ने 125 करोड़ की ईनामी राशि की घोषणा की.

बीसीसीआई ने जब से ईनामी राशि की घोषणा की है सबके मन में बस एक ही सवाल है कि इस प्राइज मनी का बंटवारा खिलाड़ियों के बीच भी होगा या सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगा. हालांकि अब बीसीसीआई (BCCI) ने ही इस राज सर पर्दा उठा दिया है और बता दिया है कि प्राइज मनी का बंटवारा किस तरह से किया जायेगा.

BCCI सूत्र ने दी ये जानकारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा कि

“खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में बता दिया गया है और हमने सभी से एक इनवॉइस जमा करने के लिए कहा.”

अब खबरों की मानें तो जिन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका दिया गया था, उन खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रूपये दिए जायेंगे. इन 15 खिलाड़ियों के अलावा टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रूपये का ईनामी राशि दिया जाएगा.

इसके अलावा गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जायेंगे. वहीं फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच सभी को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे.

चयनकर्ताओं के अलावा इन पर भी होगी पैसों की बारिश

चयनकर्ताओं को भी बीसीसीआई (BCCI) इस ईनामी राशि में से 1-1 करोड़ रूपये देगी. बीसीसीआई का कहना है कि इन चयनकर्ताओं की सूझबूझ की वजह से ही बेस्ट टीम चुनी गई, जो टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीतने में सफल रही. अजित अगरकर समेत कुल 4 चयनकर्ताओं को 1-1 करोड़ रूपये दिए जायेंगे.

वहीं टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को 1-1 करोड़ रूपये दिए जायेंगे. इन सबके अलावा वीडियो एनलिस्ट और लॉजिस्टिक मैनेजर को भी अवॉर्ड दिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूएसए और वेस्टइंडीज में हुई टी20 विश्व कप में कुल 42 सदस्यीय टीम इस दौरे पर गई थी और इन सभी को इस 125 करोड़ रूपये की ईनामी राशि में से रकम बांटी जायेगी.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या का हुआ तलाक? नताशा स्टेनकोविक हुई भावुक, कहा “भगवान कभी भी किसी को…..