टी20 टीम

भारतीय टीम इस समय टी20 विश्वकप में व्यस्त है. अब 2 मैच खेल चुकी टीम इंडिया ने दोनों में जीत हासिल कर चुकी है और अब सुपर 8 में जगह बना सकती है. वही इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव आने वाला है. जो अगले सीरीज से ही बदलाव शुरू हो जाएगी. भारतीय टीम अगले ही महीने जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी . जहां भारतीय टीम 5टी20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारत को नया कोच मिलेगा जो लगभग नाम फाइनल हो चुका है. भारतीय टीम के कप्तान भी बदल जायेंगे. आइये जानते है इस मैच के लिए भारतीय स्क्वाड के बारे में..

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

भारत इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद यानि की 6 जुलाई से ही अपने नये अभियान में जुट जाएगी. जो कि 5 टी20 मैच खेलनी है जिसके लिए BCCI इसी बीच भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. आइये जानते उन खिलाड़ियों के नाम जिनको इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है. इससे पहले आपको बता दे, भारत को इस सीरीज में नया कोच मिल सकता है. जिसमे सबसे आगें गौतम गंभीर का नाम आगे है.कोच बनते ही गंभीर कुछ बड़े फैसले ले सकते है जिसे टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

यह खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

भारतीय टीम को नए कोच के साथ नए कप्तान का भी नाम ऐलान होगा. इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें उन्होंने एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान संभाली है. ऐसे भविष्यव के लिए गंभीर अभी से कप्तान ढूढ़ने और तय करना शुरू कर देंगे. वही इस टूर के लिए भारतीय टीम की मजबूत टीम को आराम दिया जायेगा और B टीम का चुना किया जायेगा जिसमे आईपीएल के कुछ स्टार खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है. अभिषेक शर्मा आईपीएल के बाद भी उनका बल्ला थम नहीं रहा है और उनको मौका मिलना पक्का है. ऐसे ही रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वही गेंदबाजी में मयंक यादव और उमरान मालिक की भी एंट्री हो सकती है.

भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024: (IND vs ZIM T20 Series 2024:) 

पहला टी20 मैच – 6 जुलाई
दूसरा टी20 मैच – 7 जुलाई
तीसरा टी20 मैच – 10 जुलाई
चौथा टी20 मैच – 13 जुलाई
5वां टी20 मैच – 14 जुलाई

ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, शशांक सिंह, शहबाज अहमद, शिवम दुबे,  रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर,आवेश खान, खलील अहमद, मयंक यादव, उमरान मलिक

ALSO READ:T20 WORLD CUP 2024 खत्म होते संन्यास लेंगे भारतीय टीम के ये 3 बूढ़े खिलाड़ी! खा रहे हैं युवा खिलाड़ियों का करियर