भारतीय टीम (Team India) के लिए 2024 काफी मिलाजुला रहा, टीम इंडिया ने साल 2024 का अंत हार के साथ किया. भारतीय टीम को साल 2024 के अंतिम टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मैचों के बाद 1-2 से पिछड़ चुकी है. साल 2024 की बात करें तो टीम इंडिया ने इस साल दूसरी बार टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया.
हालाँकि इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़े. भारतीय टीम ने 12 सालो बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज गंवाई, तो श्रीलंका के खिलाफ पहली बार 0-3 से वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि अब टीम इंडिया इन सभी को भुला कर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का ख़िताब अपने नाम करके इन जख्मो पर मरहम लगाना चाहेगी.
साल 2025 में Team India खेलेगी चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट है. इस साल भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी, वहीं इसी साल भारतीय टीम को एशिया कप 2025 की मेजबानी भी करनी है, जो अक्टूबर 2025 में खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया को इस दौरान इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करना है.
इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचा हुआ 1 टेस्ट मैच खेलना है, इसके अलावा टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरान एक बार फिर करना है. इसके अलावा टीम इंडिया इंग्लैंड और बांग्लादेश का भी दौरा करेगी.
2025 के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
जनवरी 2025- ऑस्ट्रेलिया दौरा. सिडनी में एक आखिरी टेस्ट.
जनवरी-फरवरी- इंग्लैंड की मेजबानी. तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले की सीरीज.
फरवरी-मार्च 2025- चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जून-अगस्त 2025- इंग्लैंड का दौरा. पांच टेस्ट की सीरीज.
अगस्त 2025- बांग्लादेश का दौरा करना है. तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज.
अक्टूबर 2025- वेस्ट इंडीज की मेजबान करनी है. दो टेस्ट खेले जाएंगे.
अक्टूबर 2025- एशिया कप टी20 (मेजबानी)
अक्टूबर-नवंबर 2025- ऑस्ट्रेलिया का दौरा. तीन वनडे और पांच टी20 मैच.
नवंबर-दिसंबर 2025- साउथ अफ्रीका की मेजबानी. दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच.