usa beats pakistan

इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज (USA vs WI) में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) चल रहा है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में लगातार एक के बाद एक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं यही कारण है कि इस साल अब तक कई बड़े उल्टे फिर देखने को मिले हैं।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीम में उलट फिर का शिकार बनी हैं। आइए जानते हैं अब इस टूर्नामेंट में हुए तीन बड़े उल्टफेर के बारे में।

1.टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका ने पाकिस्तान को धोया

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उल्टेफेर और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला। जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जबाव में यूएसए ने भी इतने ही रन बना डाले।

इसके बाद मैच में सुपर ओवर में गया। जहां यूएसए ने 18 रन बनाए और पाकिस्तान महज 13 रन ही बना सका और यह मुकाबला 5 रन से हार गए, यूएसए की टीम को मिनी इंडिया भी कहा जाता है, क्योंकि इस टीम की प्लेइंग इलेवन में 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

2 कनाडा ने आयरलैंड को किया धाराशयी

टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा उल्टेफेर बड़ा देखने को मिला। जहां कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में कामयाब हुई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन तक ही पहुंच पाई।

इस प्रकार इस लो स्कोरिंग मुकाबले में आयरलैंड को कनाडा जैसी टीम के खिलाफ 12 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, बात अगर कनाडा टीम की करें तो उसमे भी भारतीय खिलाड़ियों की ही भरमार है।

3.अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को धोया

इसके अलावा इस टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी हरा दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 130 रन के करीब बनाए थे।

मैच में अफगानिस्तान की तरफ से दिए गए 159/6 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी कीवी टीम 15.2 ओवरों में महज 75 रन पर ढेर हो गई। इस तरह इस मैच में अफगान टीम 84 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

बात अगर अफगानिस्तान टीम की करें तो अफगानिस्तान को मजबूत टीम बनाने में सबसे बड़ी भूमिका भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा की है, अजय जडेजा ने 3 महीने तक बिना 1 रूपये लिए अफगानिस्तान के साथ कोचिंग की और इसी की बदौलत विश्व कप 2023 में भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को शिकस्त दी थी, इसके अलावा अफगानिस्तान उस विश्व कप में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी शिकस्त दे सकती थी।

ALSO READ: भारत-अफगानिस्तान के सुपर 8 मुकाबले से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल, इस खिलाड़ी को बोर्ड ने भेजा वेस्टइंडीज