शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक, चौहरा शतक ठोक भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा, विराट की जगह लेने को तैयार हुआ भारत का सचिन तेंदुलकर
शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक, चौहरा शतक ठोक भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा, विराट की जगह लेने को तैयार हुआ भारत का सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम में हर सदी के एक से एक महान बल्लेबाज हुए है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में उनका नाम है. भारतीय टीम और दुनिया में महान बल्लेबाज हमेशा से ही दी है. सचिन के बाद भारत को विराट और रोहित जैसे महान बल्लेबाज मिले. अब एक खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ कर पूरे भारत में अपने नाम का डंका बजा रहा है. भारत को अब एक और नया युवा खिलाड़ी मिलने वाला है जो बल्लेबाज का सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

इस खिलाड़ी ने शतक दोहरा शतक, तिहरा और चौहरा शतक ठोक रचा इतिहास

जिस टूर्नामेंट को खेल कर सचिन तेंदुलकर, ने भारतीय क्रिकेट टीम का सफ़र तय किया. अब उसी टूर्नामेंट में एक और खिलाड़ी ने कोहराम मचा रखा है. इस टूर्नामेंट में सचिन ही नहीं बल्कि विनोद कांबली, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी भी टीम इंडिया में खेले. अब 16 साल का युवा खिलाड़ी ने भी उसी अंदाज में शुरुआत कर चुका है. उसने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस टूर्नामेंट का नाम है हैरिस शील्ड टूर्नामेंट जिसमे सारे महान खिलाड़ी ने खेला है. अब उसी में आयुष शिंदे ने शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक और चौहरा शतक के साथ ही 419 रन की नाबाद पारी खेली है.

आयुष शिंदे ने ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया . सचिन और उनके साथी विनोद कांबली ने मिलकर इसी टूर्नामेंट में 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी जिसमे अकेले  सचिन ने 326 रन की नाबाद पारी खेली थी. अब आयुष ने 419 की नाबाद पारी खेलकर उनका ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें,  43 चौके, 24 छक्के की मदद से 152 गेंदों पर 419 रन कीतूफानी पारी खेली.

विराट की जगह लेने को हुआ तैयार

आयुष शिंदे ने महज 16 साल में ही अह कारनामा कर दिया है. अब सचिन, पृथ्वी, सरफराज खान जैसे ही यह टूर्नामेंट से भारतीय टीम में जगह बनाये थे वैसे ही यह बल्लेबाज भी भारतीय टीम में जल्द ही एंट्री ले सकता है. बता दें, इस टूर्नामेंट में ही सरफराज खान ने 439 रन की पारी खेली थी. वही पृथ्वी शॉ ने 2013 में 14 साल की उम्र में हैरिस शील्ड की एक पारी में सर्वाधिक 546 रन बनाने का कारनामा किया था जिसके बाद उनको ना सचिन तेंदुलकर भी कहा गया है. सरफराज खान अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा भी है.

ALSO READ:BCCI को आई Cheteshwar Pujara की याद, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से आया बुलावा, इस मैच में आयेंगे नजर